टीवीएस अपाचे के इन दो मॉडल की बढ़ी कीमत, दिया गया नया इंजन

By रजनीश | Published: May 31, 2020 04:22 PM2020-05-31T16:22:27+5:302020-05-31T16:22:27+5:30

बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन के साथ आने वाली अपाचे RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। इस बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।

BS6 TVS Apache RTR 160 4V and 200 4V prices hiked | टीवीएस अपाचे के इन दो मॉडल की बढ़ी कीमत, दिया गया नया इंजन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsदोनों ही बाइक्स में नया लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT दिया गया है।इसकी मदद से बाइक कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V और अपाचे आरटीआर 200 4V के बीएस6 वेरियंट की कीमत कंपनी ने बढ़ा दी है। जहां RTR 160 4V के ड्रम और डिस्क ब्रेक वेरियंट्स वेरियंट्स की कीमत 2000 रुपये बढ़ाई गई है। 

अब इन दोनों वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 102,950 रुपये और 106,000 हो गई है। बात करें 200 4V की कीमत में 2500 रुपये का इजाफा किया गया है। इसके बाद अब इसकी कीमत 127,500 रुपये है।

बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 इंजन के साथ आने वाली अपाचे RTR 160 बाइक थोड़ी ज्यादा पावरफुल है। इस बाइक में 159.7cc, टू-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 15.5bhp की पावर और 13.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इंजन 20.5PS का पावर और 16.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक ग्लास ब्लैक और पर्ल व्हाइट इन 2 कलर के साथ खरीदी जा सकती है।

दोनों ही बाइक्स में नया लो-स्पीड राइडिंड मोड GTT दिया गया है। इसकी मदद से बाइक कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। इन दोनों ही बाइक्स में नई LED हेडलाइट, नई तरीके से डिजाइन किए गए मिरर्स और फेदर टच स्मार्ट के साथ आती हैं।

Web Title: BS6 TVS Apache RTR 160 4V and 200 4V prices hiked

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे