छोटे इंजन वाले वैगनआर की भी बढ़ गई कीमत, हुआ ये जरूरी बदलाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 20, 2019 12:26 PM2019-11-20T12:26:41+5:302019-11-20T12:26:41+5:30

नई वैगनआर को कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर बनी कार पुराने मॉडल वाली वैगनआर से ज्यादा बड़ी है। नई कार में लेटेस्ट डिजाइन के हेडलैम्प, नई ग्रिल दी गई हैं। साथ ही कार के इंटीरियर को भी पहले से शानदार बनाया गया है।

BS6 maruti suzuki wagonr1.0 liter petrol variant price 4.42 lakhs | छोटे इंजन वाले वैगनआर की भी बढ़ गई कीमत, हुआ ये जरूरी बदलाव

प्रतीकात्मक फोटो

Highlights1.0 लीटर इंजन वाली वैगनआर एयरबैग, ईबीडी विद एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिये गए हैं।अप्रैल से सिर्फ BS-6 प्लेटफॉर्म पर बनी गाड़ियां ही बेची जा सकेंगी।

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जून में वैगनआर (WagonR) का बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स वाला मॉडल लॉन्च किया था। यह कार 1.2 लीटर वाले इंजन के साथ लॉन्च की गई थी। अब कंपनी इसके 1.0 लीटर वाले इंजन को भी BS-6 एमिशन के मुताबिक अपग्रेड कर दिया है। BS-6 के बारे में पहले से ही कहा जा रहा है कि इसके मुताबिक इंजनों को अपग्रेड करने से कार की कीमत बढ़ेगी तो वैगनआर की कीमत भी बढ़ गई है।

वैगनआर 1.2 लीटर और 1.0 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के साथ आती है। और कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स को BS-6 एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड कर दिया है। इससे कार की कीमतों में 12 से 15 हजार रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

जहां 1.0 लीटर वाली वैगनआर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.42 लाख से 5.41 लाख रुपये के बीच कर दी गई है जबकि पहले वाले BS-4 मॉडल की कीमत 4.3 लाख से 5.3 लाख रुपये थी।

नई वैगनआर को कंपनी के लेटेस्ट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नए प्लेटफॉर्म पर बनी कार पुराने मॉडल वाली वैगनआर से ज्यादा बड़ी है। नई कार में लेटेस्ट डिजाइन के हेडलैम्प, नई ग्रिल दी गई हैं। साथ ही कार के इंटीरियर को भी पहले से शानदार बनाया गया है। 1.0 लीटर इंजन वाली वैगनआर एयरबैग, ईबीडी विद एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सभी जरूरी फीचर्स दिये गए हैं।

Web Title: BS6 maruti suzuki wagonr1.0 liter petrol variant price 4.42 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे