लोगों की चहेती हीरो स्पलेंडर आएगी इस नए इंजन के साथ, तस्वीरों में देखें इन नए रंगों के साथ होगी लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 05:58 PM2020-02-13T17:58:04+5:302020-02-14T13:50:56+5:30

लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बाइक स्पलेंडर को कंपनी जल्द ही नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी। इसके साथ ही इसे कई नए कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जाएगा।

bs6 hero splendor plus fi pics leaked launch soon price features detail | लोगों की चहेती हीरो स्पलेंडर आएगी इस नए इंजन के साथ, तस्वीरों में देखें इन नए रंगों के साथ होगी लॉन्च

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनई स्पलेंडर में 97.2 सीसी की क्षमता वाला एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।हीरो नई स्पलेंडर के सिर्फ इंजन को नहीं बल्कि इसके डिजाइन को बदलकर पेश करेगी।

दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी अपने बाइक्स को BS6 मानकों के अनुसार अपग्रेड कर रही है। हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में एक स्पलेंडर प्लस भी जल्द ही नए BS6 इंजन के साथ आएगी। हालांकि नई बाइक के आने के पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं। लीक तस्वीरों को देखने से लगता है कि कंपनी इस बाइक को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने की तैयारी में है।

हालांकि इससे पहले कंपनी अपनी बाइक आईस्मार्ट (iSmart) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर चुकी है। कम्यूटर सेगमेंट में आने वाली स्पलेंडर अपने बजट रेंज और लो मेंटेनेंस के चलते काफी ज्यादा पसंद की जाती है।

नई स्पलेंडर में 97.2 सीसी की क्षमता वाला एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। यह बाइक 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। एक बात ध्यान देने वाली है कि अभी तक अधिकतर बाइक्स में कार्ब्यूरेटर का प्रयोग किया जाता रहा है कि लेकिन बाइक्स को BS6 में अपग्रेड करने लिए अब इनमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। 

कहा यह भी जा रहा है कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक बाइक के माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाएगी। अभी नई स्पलेंडर प्लस के कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बाइक को BS6 में अपग्रेड करने के बाद इसकी कीमत 8 से 10 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है।

देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 SUV कारों की लिस्ट, तीसरे नंबर पर पहुंच गई स्कॉर्पियो, पहले नंबर पर है ये लेटेस्ट कार
हीरो नई स्पलेंडर के सिर्फ इंजन को नहीं बल्कि इसके डिजाइन को भी बदलकर पेश करेगी। नई स्पेंडर को नए ग्राफिक्स के साथ पेश किया जाएगा और लीक के मुताबिक इसे नए कॉम्बिनेशन वाले ड्युअल टोन पेंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। बाइक को कई नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Web Title: bs6 hero splendor plus fi pics leaked launch soon price features detail

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे