देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 SUV कारों की लिस्ट, तीसरे नंबर पर पहुंच गई स्कॉर्पियो, पहले नंबर पर है ये लेटेस्ट कार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 13, 2020 01:33 PM2020-02-13T13:33:41+5:302020-02-13T13:33:41+5:30

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट से आपको अपने लिए भी कार चुनने में आसानी होती है। हाल ही में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने अपनी कई कारों को शोकेस भी किया जिन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

Top 10 Selling Mid Size SUVs In January 2020 Seltos Creta Hector | देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 SUV कारों की लिस्ट, तीसरे नंबर पर पहुंच गई स्कॉर्पियो, पहले नंबर पर है ये लेटेस्ट कार

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसेल्टॉस ने पहला नंबर ह्युंडई की क्रेटा को पीछे छोड़कर बनाया और इस नई कार ने क्रेटा को काफी बड़े अंतर से पीछे छोड़ा।महिंद्रा की XUV500 की बिक्री में जनवरी 2019 के मुकाबले 45 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है।

हम आपको हैचबैक, सेडान, एमपीवी कैटेगरी में आने वाली टॉप 10 सेलिंग कारों के बारे में बताते रहते हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में आने वाली कारों के बारे में जो जनवरी 2020 महीने में बिक्री के मामले में टॉप 10 पर जगह बनाने में सफल रहीं। इस मामले में किया कंपनी की सेल्टॉस कार 15,000 यूनिट की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रही। 

सेल्टॉस ने पहला नंबर ह्युंडई की क्रेटा को पीछे छोड़कर बनाया और इस नई कार ने क्रेटा को काफी बड़े अंतर से पीछे छोड़ा। पिछले महीने यानी जनवरी में क्रेटा की सिर्फ 6,900 यूनिट कारें ही बिकीं। हाल ही में संपन्न हुए 2020 ऑटो एक्सपो में क्रेटा के सेकंड जेनरेशन से पर्दा उठाया गया। नई क्रेटा 17 मार्च को लॉन्च की जा सकती है।

नई क्रेटा में अंदर और बाहर दोनों तरफ से बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। क्योंकि कभी टॉप पर रही क्रेटा बाकी कंपनियों की लेटेस्ट कारों के मुकाबले काफी पिछड़ रही थी इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार के सेकंड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की योजना बनाई।

महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री भी शानदार रही। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही एमजी की हेक्टर की 3,130 यूनिट बिक्री हुई। हालांकि महिंद्रा की XUV500 की बिक्री में जनवरी 2019 के मुकाबले 45 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है। जबकि इस कार को कंपनी ने साल के अंत में ही काफी नया लुक दिया था।

नंबरगाड़ी का नामबिक्री के आंकड़े (जनवरी 2020)
1किया सेल्टॉस15,000
2ह्युंडई क्रेटा6,900
3महिंद्रा स्कॉर्पियो5,316
4एमजी हेक्टर3,130
5महिंद्रा एक्सयूवी5001,455
6टाटा हैरियर719
7जीप कंपास701
8मारुति सुजुकी एस-क्रॉस558
9रेनॉ डस्टर405
10निसान किक्स172

बात करें टाटा हैरियर 2020 की तो कंपनी ने हाल ही में इसे BS6 कम्प्लायंट डीजल इंजन के साथ उतारा। इस कार में पहले से ज्यादा पावर के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। 

Web Title: Top 10 Selling Mid Size SUVs In January 2020 Seltos Creta Hector

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे