लाइव न्यूज़ :

बजाज ने अपनी क्रूज बाइक एवेंजर के दो नए मॉडल लॉन्च किए, जानें कीमत और फीचर्स

By रजनीश | Published: April 03, 2020 7:11 PM

क्रूज बाइक की बात करें और बजाज की एवेंजर का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। अब बजाज ने अपनी एवेंजर रेंज की क्रूज बाइक्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देएवेंजर स्ट्रीट 160 की तो इसमें 160सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।एवेंजर क्रूजर 220 में 220सीसी सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस इंजन मिलता है।

बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपने एवेंजर क्रूजर रेंज की दो बाइक्स एवेंजर क्रूजर 220 और एवेंजर स्ट्रीट 160 BS6 मॉडल लॉन्च किया है। हालांकि इन दोनों बाइक्स के इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स बीएस6 में अपग्रेड करने के अलावा इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। 

ये दोनों बाइक्स भी बजाज के उसी अपग्रेडेशन का हिस्सा हैं जिसमें उनको अपने सभी मॉडल्स को बीएस6 के मुताबिक अपग्रेड करना है।  एवेंजर क्रूजर 220 में 220सीसी सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस इंजन मिलता है।यह इंजन 8500 rpm पर 18.7 bhp पावर और 7000 rpm पर 17.5Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके बीएस4 मॉडल में 19 बीएचपी का पावर मिलता था। देखा जाए तो इंजन का पावर थोड़ा कम हुआ है लेकिन टॉर्क दोनों का बराबर है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

बात करें एवेंजर स्ट्रीट 160 की तो इसमें 160सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी वाला एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस बाइक में पॉवर पुराने मॉडल के बराबर ही है लेकिन इसका टॉर्क 13.7 Nm है जो कि पुराने मॉडल से थोड़ा ज्यादा है। यह बाइक भी 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। 

फीचर्सबाइक के फ्रंट में टॉल विडस्क्रीन और हैलोजन हेडलैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें LED DRLs, बॉडी ग्रॉफिक्स, फुली डिजिटल डिस्प्ले, ब्लैक्ड इंजन और ब्लैक अलॉय जैसे फीचर्स मिलते हैं। ये सारे फीचर्स पुराने मॉडल में भी दिए जाते थे।  

ब्रेकिंगबाइक के बीएस6 मॉडल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ एंटी फ्रिक्शन ब्रश सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ ही बाइक के रियर में फाइव स्टेप अडजस्टेबल ट्विन स्पिंग सस्पेंशन यूनिट मिलती है। बाइक के फ्रंट में 280 mm डिस्क और फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है। 

अंत में बात करते हैं सबसे महत्वूर्ण बात इसके कीमत की तो एवेंजर स्ट्रीट 160 के बीएस6 मॉडल की कीमत 93,677 रुपये, जो कि इसके पुराने बीएस4 मॉडल की तुलना में 12,000 हजार रुपये अधिक है। बात करें एवेंजर क्रूजर 220 की तो इसके नए बीएस6 मॉडल की कीमत 1.16 लाख रुपये है जो कि इसके पुराने बीएस4 मॉडल की तुलना में 11,500 रुपये ज्यादा है। बताई गई सभी कीमतें दिल्ली एक्स-शोरूम की हैं। 

टॅग्स :बजाज अवेंजर 220बजाज
Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत

कारोबारBajaj Auto Limited: जून तक 10000 चेतक का उत्पादन, 150 अधिकृत शोरूम खोलने की योजना, हजारों नई नौकरी, वाहन कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने की बड़ी घोषणा

भारतअब प्राइवेट कंपनी कर सकेगी अफीम प्रोसेसिंग,सरकार ने खोला रास्ता

भारतराहुल बजाज ने जब अमित शाह के सामने कह दिया था, 'भय का माहौल है... हमें भरोसा नहीं कि आप आलोचना को स्वीकार करेंगे'

भारतदेश को Bajaj Scooter देने वाले Rahul Bajaj का निधन

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें