BMW एक्स7 भारत में लॉन्च, कीमत 99 लाख रुपये

By भाषा | Published: July 25, 2019 05:17 PM2019-07-25T17:17:51+5:302019-07-25T17:17:51+5:30

BMW X7 Launched in India Priced at Rs. 99 Lakh | BMW एक्स7 भारत में लॉन्च, कीमत 99 लाख रुपये

BMW X7 Launched in India

Highlightsशोरूम में BMW X7 की कीमत 98.9 लाख रुपये हैएयर सस्पेंशन से एक्स -7 की ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकती है

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी प्रमुख स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल (एसएवी) एक्स -7 को बृहस्पतिवार को भारत में पेश किया। शोरूम में इसकी कीमत 98.9 लाख रुपये है।

कंपनी ने इसके अलावा अपनी सेडान कार 7 सीरीज का नया संस्करण भी पेश किया। यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में मौजूद हैं। इसकी कीमत 1.22 से 1.34 करोड़ रुपये के दायरे में है। कंपनी ने 7 सीरीज का प्लग - इन - हाइब्रिड संस्करण भी पेश किया है।

इसकी कीमत 1.65 करोड़ रुपये (पेट्रोल) और 2.42 करोड़ रुपये (डीजल) है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने कहा कि BMW X7 के डीजल संस्करण का उत्पादन स्थानीय स्तर पर चेन्नई संयंत्र में किया जाएगा जबकि पेट्रोल संस्करण पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) होंगी। एक्स -7 बीएमडब्ल्यू द्वारा निर्मित अब तक की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी व्हीकल है।

इसका पेट्रोल संस्करण 340 हार्सपावर की पावर जेनरेट करता है। यह 0 से 100 किमी की रफ्तार मात्र 6.1 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं , डीजल संस्करण 256 एचपी की पावर देती है और सिर्फ सात सेकंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। एयर सस्पेंशन से एक्स -7 की ऊंचाई घटाई या बढ़ाई जा सकती है।

Web Title: BMW X7 Launched in India Priced at Rs. 99 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे