सिर्फ 2,999 रुपये में घर ले जाएं जबरदस्त माइलेज वाली ये बाइक, 1 लीटर में जाती है 95 किलोमीटर

By रजनीश | Published: March 3, 2020 05:24 PM2020-03-03T17:24:04+5:302020-03-03T17:24:04+5:30

1 अप्रैल आने में अब महीने भर से भी कम समय बचा है और नए नियम के मुताबिक 1 अप्रैल से सिर्फ BS6 वाहन ही बेंचे जा सकेंगे। इसके चलते वाहन निर्माता कंपनियां अपने BS4 इंजन वाले वाहनों के स्टॉक को जल्दी से क्लियर कर लेना चाहती हैं।

best mileage bike tvs sport 95 kmpl in one litre mileage | सिर्फ 2,999 रुपये में घर ले जाएं जबरदस्त माइलेज वाली ये बाइक, 1 लीटर में जाती है 95 किलोमीटर

बाइक में दिया गया इंजन BS4 है, जल्द ही कंपनी इस बाइक को BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

Highlightsटीवीएस स्पोर्ट पुरानी बाइक टीवीएस स्टार सिटी का ही स्पोर्टी वर्जन है।इसमें 100 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.4 bhp की पावर और 7.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

आपको भी है बाइक की जरूरत और बना रहे हैं खरीदने का प्लान तो हम आपको बता रहे हैं बजट रेंज की बाइक। ये बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से भी एक है। TVS कंपनी अपनी इस स्पोर्ट (Sport) बाइक को माइलेज का बाप भी कहती है। माइलेज के मामले में इस बाइक का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। कंपनी इस बाइक की खरीद पर कई सारे बेनिफिट्स भी दे रही है।

टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक को आप मात्र 2999 रुपये की डाउन पेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। इसके साथ ही इस बाइक की खरीद पर 6360 रुपये की और बचत भी होगी। पेटीएम के जरिए इस बाइक का पेमेंट करने पर 7000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। 

इस बाइक के किक स्टार्ट स्पोक व्हील वेरिएंट की कीमत 40,907 रुपये, किक स्टार्ट एलॉय व्हील की कीमत 48,117 रुपये, इलेक्ट्रिक स्टार्ट एलॉय व्हील की कीमत 50,908 रुपये, किक स्टार्ट लॉन्ग सीट की कीमत 48,117 रुपये और सेल्फ स्टार्ट लॉन्ग सीट की कीमत 50,908 रुपये रखी गई है। बाइक की बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। कंपनी की तरफ से इस बाइक पर 5 साल की वारंटी भी मिल रही है।

टीवीएस स्पोर्ट पुरानी बाइक टीवीएस स्टार सिटी का ही स्पोर्टी वर्जन है। इसमें 100 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7.4 bhp की पावर और 7.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। 

फिलहाल बाइक में दिया गया इंजन BS4 है, जल्द ही कंपनी इस बाइक को BS6 इंजन के साथ भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक के रियर और फ्रंट में कंपनी ड्रम ब्रेक्स दे रही है। इसका वजन 108 किलोग्राम है और यह 8 कलर ऑप्शन के साथ आती है। टीवीएस की इस बाइक का मुकाबला बजाज की CT100 और हीरो की HF डीलक्स से है। 

Web Title: best mileage bike tvs sport 95 kmpl in one litre mileage

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :TVSटीवीएस