ये हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 5 लाख से भी कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2019 15:19 IST2019-07-21T15:08:45+5:302019-07-21T15:19:19+5:30

best mileage and cheap cng cars in india under 5 lakhs | ये हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 5 लाख से भी कम

ये हैं सबसे अधिक माइलेज देने वाली CNG कारें, कीमत 5 लाख से भी कम

देश में लगातार इलेक्ट्रिक और सीएनजी कारों का क्रेज बढ़ रहा है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी। आज हम आपको सीएनजी से चलने वाली उन कारों के बारे में बताएंगे जो माइलेज में भी शानदार हो और कीमत भी अधिक ना हो। इसके अलावा हम उन कारों के फीचर्स और खासियत के बारे में जानेगें। 
सीएनजी कारों में ऑल्टो ए-सीएनजी, Alto K10 S-CNG समेत और भी कई नाम शामिल है। 

ऑल्टो ए-सीएनजी (Alto S-CNG)

इस लिस्ट में देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति की Alto S-CNG है जो देश की सबसे सस्ती कारों में से एक है। इसकी कीमत महज 4.11 लाख रुपये है। ऑल्टो एस-सीएनजी कार का माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया जाता है। इस कार की खासियत की बात करें तो इसमें 796cc का इंजन लगा हुआ है, जिसका सीएनजी वेरियंट 40 bhp का पावर और 60 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

ऑल्टो के10 एस-सीएनजी (Alto K10 S-CNG)

ऑल्टो के10 एस-सीएनजी कार का भी माइलेज शानादार है। यह भी करीब 32 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इसमें 998cc का इंजन है जो सीएनजी वेरियंट में यह इंजन 58 bhp का पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 4.45 लाख रुपये है।

मारुति सिलेरियो सीएनजी (​Celerio CNG)

शानदार माइलेज वाली सीएनजी कारों में ऑल्टो के बाद मारुति सिलेरियो सीएनजी का नाम आता है। यह 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है। इस कार 998cc वाला इंजन है जो 58 bhp का पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी वाली मारुति सिलेरियो की शुरुआती कीमत 5.35 लाख रुपये है।

Web Title: best mileage and cheap cng cars in india under 5 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे