छा गई Bajaj Pulsar 125, दो महीने बिकी 40 हजार से ज्यादा बाइक्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2019 01:46 PM2019-10-26T13:46:56+5:302019-10-26T13:46:56+5:30

लुक के हिसाब से यह बाइक बिल्कुल पल्सर 150 नियॉन की तरह ही है। इसमें फ्रेम और सस्पेंशन भी 150 सीसी वाला ही है। इसके चलते पल्सर 125 को राइड करना काफी हद तक पल्सर 150 की तरह ही है। 

Bajaj Pulsar 125 Sales In India Crosses 40,000 Units Of Sales In The First Two Months | छा गई Bajaj Pulsar 125, दो महीने बिकी 40 हजार से ज्यादा बाइक्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपल्सर 125 नियॉन की टक्कर बाजार में मौजूद KTM 125 से है। पल्सर 125 नियॉन के अलावा कंपनी इसका एक हाई वेरियंट भी सेल करती है।

बजाज ऑटो ने लगभग 2 महीने पहले पल्सर 125 लॉन्च किया था। इस बाइक को लोगों ने काफी पसंद किया। कंपनी ने अगस्त में लॉन्च Pulsar 125 की दो महीने के भीतर 40 हजार बाइक्स बेचने का आंकड़ा पार कर गई। यह बाइक कंपनी की पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक है। बजट रेंज में स्पोर्टी बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिये यह शानदार ऑप्शन है। 

इस बाइक की बिक्री को देखते हुए माना जा रहा है कि पल्सर को 125 cc सेगमेंट में पेश करना कंपनी के लिए फायदे का सौदा होगा। पल्सर 125 बाइक पल्सर 150 नियॉन पर आधारित है। यह बाइक डिस्क और ड्रम दो वेरियंट के साथ आती है। 

लुक के हिसाब से यह बाइक बिल्कुल पल्सर 150 नियॉन की तरह ही है। इसमें फ्रेम और सस्पेंशन भी 150 सीसी वाला ही है। इसके चलते पल्सर 125 को राइड करना काफी हद तक पल्सर 150 की तरह ही है। 

पल्सर 125 और पल्सर 150 में फर्क सिर्फ इनके इंजन का है। पल्सर 125 cc में 124.4 सीसी का इंजन है। यह 12 PS का पावर और 11 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक को क्लच दबाकर किसी भी गियर में स्टार्ट किया जा सकता है। 

पल्सर 125 नियॉन के अलावा कंपनी इसका एक हाई वेरियंट भी सेल करती है। हालांकि 125 नियॉन का हाई वेरियंट मॉडल कुछ सेलेक्टेड जगहों पर ही उपलब्ध है। 

पल्सर 125 नियॉन की टक्कर बाजार में मौजूद KTM 125 से है। केटीएम भी पॉवरफुल और रेसर बाइक बनाने के लिये जानी जाती है। लेकिन कुछ महीनों पहले केटीएम ने भी 125 सीसी इंजन वाली बाइक लॉन्च किया है।

Web Title: Bajaj Pulsar 125 Sales In India Crosses 40,000 Units Of Sales In The First Two Months

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे