बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट, जानें क्या है कीमत और खासियत

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2021 08:39 PM2021-03-02T20:39:43+5:302021-03-02T20:42:43+5:30

Bajaj Auto: प्लेटिना 100 ईएस की कीमत 53,920 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, जो कि किकस्टार्ट वेरिएंट से 800 रुपये अधिक है, जिसकी कीमत 53,120 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj Auto launches new Platina 100 Electric Start at ₹53920 102cc bike launched | बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट, जानें क्या है कीमत और खासियत

बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं जो कि सुरक्षित और परेशानी रहित सवारी का भरोसा देते हैं। (file photo)

Highlightsकंपनी ने कहा कि बाइक भारत में सभी बजाज ऑटो डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। बाइक सवार की सुविधा के लिए इसमें स्प्रिंग की उन्नत तकनीक अपनाई गई है। बाइक सवार बल्कि पीछे बैठने वाली सवारी को भी आरामदायरक सवारी का अनुभव मिलेगा।

Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने कहा कि उसने अपनी 102 सीसी बाइक प्लेटिना 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ईएस) का नया संस्करण बाजार में उतारा है।

इसकी दिल्ली में कीमत 53,920 रुपए होगी। बाइक सवार की सुविधा के लिए इसमें स्प्रिंग की उन्नत तकनीक अपनाई गई है। इसमें न केवल बाइक सवार बल्कि पीछे बैठने वाली सवारी को भी आरामदायरक सवारी का अनुभव मिलेगा।

बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं जो कि सुरक्षित और परेशानी रहित सवारी का भरोसा देते हैं। बजाज ऑटो के विपणन प्रमुख नारायणन सुदररामन ने कहा कि ब्रांड प्लेटिना में बेहतर सवारी का बेजोड़ अनुभव रहा है जो कि इसके 70 लाख से अधिक संतुष्ट ग्राहकों से पता चलता है।

बजाज आटो की बिक्री फरवरी में 6 प्रतिशत बढ़कर 3.75 लाख इकाई रही

 दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाट आटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी माह में उसके वाहनों की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 3, 75,017 इकाई रही है। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,54,913 वाहन बेचे थे। फरवरी में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि, दो प्रतिशत घटकर 1,64,811 वाहन रही है, जो कि पिछले साल इसी माह में 1,68,747 इकाई रही थी।

बजाज आटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि फरवरी में उसका निर्यात कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 2,10,206 वाहनों का रहा है। इससे पिछले साल फरवरी में उसने 1,86,166 वाहनों का निर्यात किया था।

बजाज आटो के दुपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी माह में सात प्रतिशत बढ़कर 3,32,563 इकाई रही है। पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 3,10,222 दुपहिया बेचे थे। कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 42,454 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 44,691 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी। 

Web Title: Bajaj Auto launches new Platina 100 Electric Start at ₹53920 102cc bike launched

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे