सरकार ने कुछ ऐसा भी किया है जिससे चुनौतियां बढ़ी हैं, बढ़ने जा रहे हैं वाहनों के दाम: टोयोटा किर्लोस्कर के वॉइस चेयरमैन

By भाषा | Published: October 6, 2019 03:32 PM2019-10-06T15:32:52+5:302019-10-06T15:32:52+5:30

किर्लोस्कर ने कहा, ‘‘अगले साल वाहनों के दाम बढ़ने जा रहे हैं...।’’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘‘...पिछले चार-पांच साल हमारे लिये अच्छे रहे। एक साल की समस्या से हम पार पा लेंगे...।’’

Auto industry facing structural issues affordability a challenge Toyota Kirloskar | सरकार ने कुछ ऐसा भी किया है जिससे चुनौतियां बढ़ी हैं, बढ़ने जा रहे हैं वाहनों के दाम: टोयोटा किर्लोस्कर के वॉइस चेयरमैन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकार लेने वाले व्यक्ति के वेतन के प्रतिशित के रूप में ईएमआई बढ़ी है।किर्लोस्कर ने कहा पिछले चार-पांच साल हमारे लिये अच्छे रहे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि भारतीय वाहन उद्योग संरचनात्मक मसलों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों की वजह से उत्पन्न चुनौतियों समेत कई कारणों से लागत को कम बनाये रखना एक गंभीर चुनौती बन गयी है। किर्लोस्कर ने कहा कि अप्रैल 2020 से बीएस-चार मानकों की जगह बीएस-6 मानकों वाले वाहनों को लाने से उत्पादन लागत बढ़ने के कारण कीमतें चढ़ेंगी। इससे ग्राहकों को मासिक किस्त के रूप में अधिक राशि चुकानी होगी।

वाहन उद्योग को गति देने के लिये सरकार की तरफ से उठाये गये कदमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा संरचनात्मक मुद्दा है... वाहनों को सस्ता बनाए रखना एक चुनौती है।’’ किर्लोस्कर ने कहा, ‘‘वाहन क्षेत्र में जब मांग कम है, लोग कारें नहीं खरीद रहे, ऐसे में सरकार कितना कर सकती है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़कों में सुधार समेत अनके चीजें की हैं ‘‘लेकिन कुछ ऐसा भी किया है जिससे मेरे हिसाब से चुनौतियां बढ़ी हैं।’’ किर्लोस्कर ने कहा, ‘‘इससे वाहनों की लागत बढ़ती है, ईएमआई (मासिक किस्त) चढ़ी हैं। कार लेने वाले व्यक्ति के वेतन के प्रतिशित के रूप में ईएमआई बढ़ी है। वाहनों की कीमतों को दायरे में रखने का मसला है।’’

अगले साल के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए इसके बारे में अनुमान जताना मुश्किल है। किर्लोस्कर ने कहा, ‘‘अगले साल वाहनों के दाम बढ़ने जा रहे हैं...।’’ हालांकि उन्होंने यह भी कहा, ‘‘...पिछले चार-पांच साल हमारे लिये अच्छे रहे। एक साल की समस्या से हम पार पा लेंगे...।’’ वाहन उद्योग नरमी के दौर से गुजर रहा है। अगस्त महीने में कुल वाहनों की बिक्री में सर्वाधिक 23.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। आलोच्य महीने में वाहनों की बिक्री 18,21,490 इकाइयां रही जबकि अगस्त 2018 में यह 23,82,436 इकाई थी।

Web Title: Auto industry facing structural issues affordability a challenge Toyota Kirloskar

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Toyotaटोयोटा