Auto Expo 2018: आज से शुरू हो रहा है गाड़ियों का 'महाकुंभ', पढ़ें क्या होगा इस बार खास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: February 7, 2018 01:55 AM2018-02-07T01:55:44+5:302018-02-07T09:39:56+5:30

'ऑटो एक्सपो : द मोटर शो' 2018 के 14वें सीजन की शुरुआत आज(7 फरवरी) से हो जाएगी।यह एशिया का सबसे बड़ा ऑटो शो है, जो कि 14 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा।

auto expo 2018 will start 7 february 2018 | Auto Expo 2018: आज से शुरू हो रहा है गाड़ियों का 'महाकुंभ', पढ़ें क्या होगा इस बार खास

Auto Expo 2018: आज से शुरू हो रहा है गाड़ियों का 'महाकुंभ', पढ़ें क्या होगा इस बार खास

 'ऑटो एक्सपो : द मोटर शो' 2018 के 14वें सीजन की शुरुआत आज(7 फरवरी) से हो जाएगी।यह एशिया का सबसे बड़ा ऑटो शो है, जो कि 14 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। वहीं, कंपोनेंट शो (ऑटो पार्ट्स) 8 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होगा। इसके लिए लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

क्या होगा खास

इस बार के ऑटो एक्सपो में 24 नए वाहनों की लांचिंग होगी और करीब 100 वाहनों के वर्ष 2018 के सीजन लांच किए जाएंगे। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्च र्स (सियाम) के अध्यक्ष अभय फिरोदिया ने बताया है कि ऑटो एक्सपो के इस संस्करण में 100 प्रदर्शक शामिल हो रहे हैं, जो पिछले संस्करण के 88 प्रदर्शकों से अधिक है।

उन्होंने कहा है कि दिलचस्प है कि पिछले साल इसमें 11 स्टार्ट-अप कंपनियों ने भाग लिया था, इस साल उनकी संख्या केवल दो है। ऑटो एक्सपो : द मोटर शो 2018  का आयोजन संयुक्त रूप से ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्च र्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्च र्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं। वहीं, आयोजकों के मुताबिक, इस शो को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेश ऑफ मोटर व्हिकल मैनुफैक्च र्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है। 

बताया जा रहा है कि इस ऑटो एक्सपो शो में 8 लाख से अधिक लोग भाग ले सकते हैं, जिसे आम नागरिकों के लिए 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक खो जाएगा। इस ऑटो में 36 से ज्यादा  ऑटोमेकर्स अपनी कार, एसयूवी, टू व्हीलर और कॉमर्शियल वाहनों को प्रदर्शित करेंगे। साथ ही साथ इस बार इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

वहीं, वीकडेज में बिजनेस आवर के दौरान टिकट की कीमत 750 रुपये होगी और पब्लिक आवर के दौरान टिकट की कीमत 350 रुपये होगी। बिजनेस आवर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा और पब्लिक आवर दिन में 1 बजे से लेकर 6 बजे तक होगा। वीकएंड्स के दौरान टिकट की कीमत 475 रुपये होगी।
 

Web Title: auto expo 2018 will start 7 february 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे