2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो एक इंटरनेशनल इवेंट है जिसका इंतज़ार सभी को रहता है। ये एशिया की सबसे बड़ी मोटर एग्जिबिशन है जिसका आयोजन हर 2 साल पर किया जाता है। इस ऑटो एक्सपो को लेकर खासतौर पर तैयारियां भी की जाती हैं।
भारत में हर 2 साल पर आयोजित होने वाले इस ऑटो एक्सपो का आयोजन SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers), ACMA (Automotive Component Manufacturers Association) और CII (Confederation of Indian Industry) मिलकर करते हैं। इस ऑटो एक्सपो का आयोजन 1,85,000 स्क्वायर मीटर के इलाके में किया जाता है जहां देश-विदेश के कई कंपनियां हिस्सा लेती हैं। 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस बार कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां भी हिस्सा लेने वाली हैं।
कैसे खरीदें टिकट -
ऑटो एक्सपो 2018 की टिकट की कीमत 350 रुपये से लेकर 750 रुपये तक रखी गई है। अगर आप सप्ताह के बीच बिजनेस आवर (10 बजे सुबह से लेकर 1 बजे दोपहर तक) में विजिट करना चाहते हैं तो आपको 750 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 1 बजे दोपहर से लेकर 6 बजे शाम तक आम लोगों के लिए टाइम सुरक्षित रखा गया है। अगर आप इस वक्त घूमना चाहते हैं तो आपको 350 रुपये खर्च करने होंगे। वीकेंड पर बिजनेस ऑवर और आम पब्लिक के लिए टिकट की कीमत 475 रुपये होगी। वहीं, एक्सपो के अंतिम दिन टिकट की कीमत 450 रुपये होगी।
ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें -
SIAM इस बार एक ऐसा ऑप्शन भी दे रहा है जिससे आप ऑटो एक्सपो की टिकट होम डिलिवरी करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट लेने के लिए आपको BookMyShow की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आपको वो तारीख चुननी होगी जिस दिन आप ऑटो एक्सपो जाना चाहते हैं। एक व्यक्ति अधिकतम 10 टिकट ऑलाइन खरीद सकता है। इसके लिए आयोजक दो तरह के ऑप्शन दे रहे हैं। या तो आप अपनी टिकट को अपने पते पर होम डिलिवरी करा सकते हैं या आपको आयोजक द्वारा तय स्थान पर जाकर अपना टिकट कलेक्ट करना होगा। ऑटो एक्सपो के टिकट की फ्री होम डिलिवरी 8 जनवरी से शुरू की जाएगी।
ऑफलाइन टिकट कैसे लें -
2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो की टिकट चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर भी उपलब्ध होंगे। आप इन चुनिंद्रा मेट्रो स्टेशन पर कैश देकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए ग्राहक अपने मेट्रो कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं। ऑफलाइन टिकट की बिक्री जनवरी के अंतिम हफ्ते से शुरू की जाएगी।
आयोजन का स्थान -
इस बार भी 2018 ऑटो एक्सपो का आयोजन इंडिया एक्सपो मार्ट, नौलेज पार्क 2, ग्रेटर नोएडा में किया जा रहा है।