2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो: Mercedes-Benz के पैविलियन में इन कारों पर होगी नज़र

By सुवासित दत्त | Published: December 29, 2017 11:00 AM2017-12-29T11:00:32+5:302017-12-29T12:26:20+5:30

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो के लिए Mercedes Benz ने पूरी तैयारी कर ली है। एक नज़र इस बार शोकेस होने वाली कंपनी की खास पेशकश पर।

2018 Indian Auto Expo: Mercedes-Benz India Reveals Line-Up | 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो: Mercedes-Benz के पैविलियन में इन कारों पर होगी नज़र

मर्सिडीज़ बेंज़

Highlights2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो 9 फरवरी से शुरू होगाMercedes-Benz इस बार कई नई कारें शोकेस करने जा रही है

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो को लेकर कार निर्माता कंपनियों की तैयारियां आखिरी चरण में है। Mercedes-Benz ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने उन कारों के बारे में जानकारी दे है जो इस ऑटो एक्सपो में आकर्षक का केंद्र होंगी। 9 फरवरी, 2018 से शुरू होने वाले ऑटो एक्सपो में Mercedes Benz के पैविलियन में E-Class All Terrain Estate और Concept EQ नज़र आएगी जो लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी।

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में Mercedes Benz S-Class के फेसलिफ्ट मॉडल को भी शोकेस किया जाएगा। भारत में जल्द लॉन्च होने वाली नई Mercedes Benz S-Class में नया इनलाइन-6-सिलिंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा होगा। वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट में ट्विन-टर्बो V8 इंजन लगा होगा। S-Class का एक पावरफुल AMG ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी। Mercedes Benz S-Class को कंपनी के चाकन, पुणे स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

इस ऑटो एक्सपो के दौरान सबकी नज़र Mercedes-Benz Concept EQ पर भी होगी। एक इलेक्ट्रिक कार है जिसे कंपनी इस ऑटो एक्सपो शोकेस करने जा रही है। Mercedes-Benz Concept EQ का ग्लोबल डेब्यू 2016 पेरिस मोटर शो के दौरान हो चुका है। इस इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल 400 बीएचपी का पावर देता है और एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। Mercedes-Benz Concept EQ में लगी बैटरी को Daimler ने तैयार किया है। ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 5 सेकेंड में पकड़ लेती है।

इस बार कंपनी नई Mercedes-Benz E-Class All Terrain इस्टेट वैगन को भी शोकेस करेगी। इस तरह की कार कंपनी भारत में पहली बार लेकर आएगी। Mercedes-Benz E-Class All Terrain का मुकाबला Volvo V90 Cross Country जैसी कारों से होगा। इस कार में 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सहित कई आधुनिक फीचर्स होंगे।

इन कारों के अलावा Mercedes Benz दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान नई E 350 d, C 250 d Edition C, C-Class Cabriolet, - GLA 220 d 4MATIC, GLC 220 d, GLS 350 d,  AMG GT R, AMG GLC 43 Coupe  और AMG SLC 43 को भी शोकेस कर सकती है।

Web Title: 2018 Indian Auto Expo: Mercedes-Benz India Reveals Line-Up

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे