Auto Expo 2018: Hyundai के swachh can की लॉन्चिंग में पहुंचे शाहरुख खान

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 8, 2018 05:04 PM2018-02-08T17:04:02+5:302018-02-08T17:25:50+5:30

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स का कहना है कि वह अपनी नई कार में swachh can उपलब्ध करवाएगी।

Auto Expo 2018: Hyundai launches swachh can under Swachh Bharat Abhiyan, Shah Rukh Khan made part | Auto Expo 2018: Hyundai के swachh can की लॉन्चिंग में पहुंचे शाहरुख खान

Auto Expo 2018: Hyundai के swachh can की लॉन्चिंग में पहुंचे शाहरुख खान

ग्रेटर नोएडा में चल रहे सबसे बड़े कारों के 'महाकुंभ' ऑटो एक्सपो 2018 के दूसरे दिन गुरवार को (8 फरवरी) हुंडई ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपना swachh can लॉन्च किया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स का कहना है कि वह अपनी नई कार में swachh can उपलब्ध करवाएगी, जिससे कहीं न कहीं देश को साफ-सुथरा रखने में मदद मिलेगी।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ श्री वाई के कू ने बताया कि नई सीएसआर (कॉमन सोशल रिपोस्ब्लिटी) स्कीम के तहत हमने सवच्छ भारत अभियान के तहत चलने फिरने वाले swachh can (एक तरह का डस्टबिन या कूड़ेदान) को लॉन्च किया है। इस मौके पर अभिनेता शाहरुख खान भी पहुंचे। 

इससे पहले कंपनी ने इस संदर्भ में एक रिसर्ज भी करवाया था जहां कई लोगों ने कहा कि उन्हें कार के अंदर ही एक ढंका हुआ डस्टबिन मिलना चाहिए जिससे वह बाहर कचरा न फेंक सकें, जिसके बाद कंपनी ने इसे बनाने का फैसला लिया। कंपनी 1 मार्च 2018 से अपनी सभी कारों में इसे मुहैया करवाएगी। 

 

     

Web Title: Auto Expo 2018: Hyundai launches swachh can under Swachh Bharat Abhiyan, Shah Rukh Khan made part

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे