Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 1.24 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: June 5, 2018 02:59 PM2018-06-05T14:59:03+5:302018-06-05T14:59:03+5:30

Ather Energy की स्थापना साल 2013 में IIT ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वपनिल जैन ने की थी। इस कंपनी को फ्लिपकार्ट, टाइगर ग्लोबल और हीरो मोटोकॉर्प से भी आर्थिक सहायता प्राप्त है।

Ather 450 Electric Scooter Launched; Priced At ₹ 1.24 Lakh | Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 1.24 लाख रुपये

Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, कीमत 1.24 लाख रुपये

एथर एनर्जी (Ather Energy) ने भारत में आज अपने टॉप-ऑफ-लाइन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया। Ather 450 की बंगलुरु में ऑन-रोड कीमत 1.24 लाख रुपये रखी गई है। ग्राहकों को इस स्कूटर के साथ 700 रुपये प्रति महीने अतिरिक्त देने होंगे। ये एक प्लान होगा जो स्कूटर की सर्विस और मेंटेनेंस पर आने वाले खर्च को कवर करेगा।

2019 में भारत आएंगे Lambretta के ये स्कूटर्स, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसके अलावा इस प्लान में ब्रेक पैड और सेटेलाइट नेविगेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले डाटा  सर्विस को भी कवर करेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इस स्कूटर को चार्ज करने पर आने वाले खर्च भी वहन करेगी। अगर ग्राहक अपने स्कूटर को एथर ग्रिड नेटवर्क के बाहर भी चार्ज करते हैं तो उसका खर्च कंपनी वहन करेगी।

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर लगा होगा ग्रीन नंबर प्लेट, सरकार ने दी मंज़ूरी

Ather 450 में 2.4 kWh lithium-ion बैटरी लगाई गई है। साथ ही इसमें एक BLDC मोटर भी लगाया गया है जो 5.4 kW का पावर और 20.5Nm का टॉर्क देता है। Ather 450 को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.9 सेकेंड का समय लगता है। कंपनी के दावे के मुताबिक इस स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे है। इकोनॉमी मोड में ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर की दूरी तय सकता है। वहीं, पावर मोड पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

देश का सबसे तेज़ चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa Praise लॉन्च, जानें कीमत

Ather Energy ने Ather 340 की कीमतों का भी ऐलान कर दिया है। Ather 340 की बंगलुरु में ऑन-रोड कीमत 1.09 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल, Ather 450 और Ather 350 की बिक्री सिर्फ बंगलुरु में ही होगी। कंपनी ने इसके लिए 17 अलग अलग जगहों पर 30 एथर ग्रिड बनाए हैं जहां इस स्कूटर को चार्ज किया जा सकता है।

Ather Energy की स्थापना साल 2013 में IIT ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वपनिल जैन ने की थी। इस कंपनी को फ्लिपकार्ट, टाइगर ग्लोबल और हीरो मोटोकॉर्प से भी आर्थिक सहायता प्राप्त है।

Web Title: Ather 450 Electric Scooter Launched; Priced At ₹ 1.24 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे