लाइव न्यूज़ :

वाहन कबाड़ नीति पर फैसला जल्द, लेकिन कानून के विरोध की वजह नहीं समझ पा रहे हैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

By भाषा | Updated: September 20, 2019 06:09 IST

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर दोहराया कि मोटर वाहन कानून के नए प्रावधानों का मकसद जुर्माना जुटाना नहीं, बल्कि दुर्घटनाएं रोकना है। उन्होंने कहा कि संशोधित मोटर वाहन कानून के विरोध की वजह समझ से परे है। 

Open in App
ठळक मुद्देगडकरी ने एक कार्यक्रम के मौके पर बातचीत में कहा, ‘‘मैंने पुराने वाहनों को कबाड़ करने की नीति पर कैबिनेट नोट की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं।उन्होंने कहा कि इस नोट को अब संबंधित मंत्रालयों के पास भेजा जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल प्रस्तावित वाहन कबाड़ नीति पर जल्द फैसला करेगा। गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने प्रस्तावित नीति के बारे में कैबिनेट नोट को मंजूरी दे दी है। इसे वित्त मंत्रालय की भी मंजूरी मिल गई है। 

गडकरी ने एक कार्यक्रम के मौके पर बातचीत में कहा, ‘‘मैंने पुराने वाहनों को कबाड़ करने की नीति पर कैबिनेट नोट की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने भी इस नोट को मंजूरी दे दी है।’’ 

उन्होंने कहा कि इस नोट को अब संबंधित मंत्रालयों के पास भेजा जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल जल्द इस पर फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यह नीति दोपहिया और तिपहिया सहित सभी वाहनों पर लागू होगी। 

गडकरी ने एक बार फिर दोहराया कि मोटर वाहन कानून के नए प्रावधानों का मकसद जुर्माना जुटाना नहीं, बल्कि दुर्घटनाएं रोकना है। उन्होंने कहा कि संशोधित मोटर वाहन कानून के विरोध की वजह समझ से परे है। 

उनकी यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को इस नए कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में ट्रांसपोर्टरों, टैक्सी और तिपहिया की हड़ताल के मद्देनजर आई है। गडकरी ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली के चालक इस कानून का विरोध क्यों कर रहे हैं। जो चालक यातायात नियमों का पालन करते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। यह कानून उनका जीवन बचाने के लिए लाया गया है।

टॅग्स :नितिन गडकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections: चुनाव के बाद नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर संशय, अमित शाह और नितिन गडकरी के बयान से गरमायी सियासत

भारतराजनीति में बड़ा दिल रखिए, किसी से मतभेद मत रखो?, नितिन गडकरी ने कहा-सभी विरोधियों के साथ अच्छा व्यवहार करो

कारोबारभारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरणः क्यूआर कोड वाले साइनबोर्ड, आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध, जानें फायदे

कारोबारएक अक्टूबर, 2027 से सभी इलेक्ट्रिक कारों, बसों और ट्रकों में ध्वनि वाहन चेतावनी प्रणाली जरूरी, पैदल यात्रियों, दृष्टिबाधित लोगों की सुरक्षा बढ़ेगी, जानें असर

भारतसंघ प्रमुख मोहन भागवत ने ‘संघ गीत’ लॉन्च किया, नितिन गडकरी और देवेंद्र फडणवीस शामिल, गायक शंकर महादेवन द्वारा गाए गए 25 गीत शामिल

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें