इंतजार करना नहीं गया खराब, Jeep ने लॉन्च की 9 गियर वाली दो पॉवरफुल कार कंपास, देखें कीमत और स्पेशल फीचर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 15, 2020 09:48 AM2020-01-15T09:48:31+5:302020-01-15T09:48:31+5:30

जीप कंपास के लिमिटेड प्लस वेरियंट में सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें 8.4 इंच का इंफोटनेमेंट स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, की-लेस एंट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

2020 Jeep Compass launched BSVI diesel automatic variants variants price starts at Rs 21.96 lakh | इंतजार करना नहीं गया खराब, Jeep ने लॉन्च की 9 गियर वाली दो पॉवरफुल कार कंपास, देखें कीमत और स्पेशल फीचर्स

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsअभी तक सिर्फ जीप कंपास का टॉप मॉडल कंपास ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था।दो नए डीजल वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब इस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में उपलब्ध है।

जीप (Jeep) ने भारतीय बाजार में कंपास (Compass) एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कंपास की रेंज को बढ़ाते हुए इसको दो वेरियंट लॉन्च किए हैं। डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली जीप कंपास लॉन्गीट्यूड (Longitude) और लिमिटेड प्लस (Limited Plus) वैरियंट में उपलब्ध है। 

जीप कंपास के लॉन्गीट्यूड 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 21.96 लाख रुपये है जबकि इसके लिमिटेड प्लस वैरियंट की कीमत 24.99 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों ही वैरियंट में ऑल व्हील ड्राइव (4X4) फीचर दिया गया है। कंपास के दोनों ही वैरियंट BS6 एमिशन पर आधारित हैं। 

कंपास डीजल-ऑटोमैटिक की बुकिंग चालू है और इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू हो जाएगी। जीप कंपास डीजल-ऑटोमैटिक के लॉन्गीट्यूड वेरियंट की कीमत इसके मैन्युअल मॉडल के मुकाबले करीब 4 लाख रुपये ज्यादा है। इसमें बीएस6 इंजन, ज्यादा फीचर, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4-वील ड्राइवर सिस्टम हैं, जिसके चलते इसकी कीमत मैन्युअल गियरबॉक्स वाले मॉडल के मुकाबले इतनी ज्यादा है। बात करें लिमिटेड प्लस डीजल-ऑटोमैटिक की कीमत तो इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन (MT) के मुकाबले करीब 1.9 लाख रुपये अधिक है।

अभी तक सिर्फ जीप कंपास का टॉप मॉडल कंपास ट्रेलहॉक ही डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध था। इसकी कीमत 26.80 लाख से 27.60 लाख के बीच है। लेकिन दो नए डीजल वेरियंट की लॉन्चिंग के बाद अब इस एसयूवी का डीजल-ऑटोमैटिक मॉडल करीब 4.8 लाख रुपये कम कीमत में उपलब्ध है।

कंपास के इन दोनों नए डीजल-ऑटोमैटिक वेरियंट में बीएस6 कम्प्लायंट 2-लीटर डीजल इंजन है, जो 173hp का पावर जेनरेट करते हैं। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपस लॉन्गीट्यूड वेरियंट में 17-इंच अलॉय वील्ज, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं। 

लिमिटेड प्लस वेरियंट की बात करें तो इसमें आपको सनरूफ, ऑटो हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6-एयरबैग्स और 18-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा 8.4 इंच का इंफोटनेमेंट स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मेमोरी, की-लेस एंट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

Web Title: 2020 Jeep Compass launched BSVI diesel automatic variants variants price starts at Rs 21.96 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे