भारत में लॉन्च हुई 2018 Triumph Tiger 1200, कीमत 17 लाख रुपये

By सुवासित दत्त | Published: May 11, 2018 11:57 AM2018-05-11T11:57:16+5:302018-05-11T11:57:16+5:30

2018 Triumph Tiger 1200 अपने पिछले मॉडल से करीब 10 किलोग्राम हल्की है।

2018 Triumph Tiger 1200 Launched In India; Priced At ₹ 17 Lakh | भारत में लॉन्च हुई 2018 Triumph Tiger 1200, कीमत 17 लाख रुपये

भारत में लॉन्च हुई 2018 Triumph Tiger 1200, कीमत 17 लाख रुपये

ट्रायंफ मोटरसाइकिल ने आखिरकार अपनी 2018 Tiger 1200 रेंज से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने भारत में 2018 Triumph Tiger 1200 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के सिर्फ एक मॉडल XCX को भारत में लॉन्च किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये रखी गई है। Triumph Tiger को सबसे पहले 80 साल पहले लॉन्च किया गया था।

भारत में लॉन्च हुई Triumph Bonneville Speedmaster, जानें इसकी कीमत और खासियत

2018 Triumph Tiger 1200 में करीब 100 से ज्यादा अपडेट किए गए हैं। ये बाइक अपने पिछले मॉडल से करीब 10 किलोग्राम हल्की है। 2018 Triumph Tiger 1200 में इंनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट, ऑप्टिमाइज़्ड कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और 6 राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, ऑप्शनल हीटेड ग्रिप और सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

2018 Triumph Tiger 800 भारत में लॉन्च, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

2018 Triumph Tiger 1200 के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 1,215 सीसी, इन-लाइन इंजन लगा है जो 139 बीएचपी का पावर और 122Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

बाइक में नया 5-इंच फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल, बैकलिट स्विच गियर, एलईडी लाइटिंग, एडैप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स और अपेडेट क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। भारत में 2018 Triumph Tiger 1200 का सीधा मुकाबला Ducati Multistrada 1200 और BMW R 1200 GS से होगा।

Web Title: 2018 Triumph Tiger 1200 Launched In India; Priced At ₹ 17 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे