भारतीय बाज़ार में Hero Karizma की हुई वापसी, जानें कीमत और खासियत

By सुवासित दत्त | Published: July 26, 2018 11:39 AM2018-07-26T11:39:33+5:302018-07-26T11:39:33+5:30

2018 Hero Karizma में 223 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है।

2018 Hero Karizma Re-Launched In India; Price & Details | भारतीय बाज़ार में Hero Karizma की हुई वापसी, जानें कीमत और खासियत

भारतीय बाज़ार में Hero Karizma की हुई वापसी, जानें कीमत और खासियत

एक वक्त देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 200 सीसी मोटरसाइकिल Hero Karizma ने एक बार फिर भारतीय बाज़ार में वापसी की है। Hero Karizma को भारतीय बाज़ार में सबसे पहले साल 2003 में लॉन्च किया गया था। तब इस बाइक को काफी पसंद किया जाता था। अपने 14 साालों के लाइफ-स्पैन में इस बाइक को कई बार अपग्रेड किया गया। लेकिन, बाइक की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज होती रही। साल 2016 में कंपनी ने इस बाइक की ब्रिकी पूरी तरह बंद कर दी थी। लेकिन, अचानक एक बार फिर से इस बाइक ने बाज़ार में री-एंट्री ली है।

Hero Xtreme 200R की कीमत का हुआ खुलासा, जल्द होगी लॉन्च

2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में कंपनी ने 2018 Hero Karizma को पेश किया था जिसमें मामूली अपग्रेड किए गए थे। 2018 Hero Karizma के सिंगल-टोन वेरिएंट की कीमत 1.08 लाख रुपये और डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये रखी गई है।

ये है 1 लाख रुपये के अंदर के टॉप 5 बाइक्स, जाने क्या है खास

आपको बता दें कि कंपनी इन दिनों नेक्स्ट-जेनेरेशन Hero Karizma पर भी काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नई बाइक को आने में अभी दो साल का समय लगेगा। नेक्स्ट जेनेरेशन Hero Karizma को साल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

50,000 रुपये तक के बजट में ये हैं देश के टॉप -5 स्कूटर, जानें इनकी कीमत और खासियत

2018 Hero Karizma में 223 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। ये फ्यूल इंजेक्टेड इंजन 20 बीएचपी का पावर और 19.7Nm का टॉर्क देता है। कंपनी के दावे के मुताबिक 2018 Hero Karizma की टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटे है।

Web Title: 2018 Hero Karizma Re-Launched In India; Price & Details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे