2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगा नया

By सुवासित दत्त | Published: September 6, 2018 11:12 AM2018-09-06T11:12:26+5:302018-09-11T18:10:24+5:30

इस बार इस कार के साथ CNG का भी ऑप्शन दिया जा सकता है जो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।

2018 Ford Aspire Facelift Launch Date Revealed | 2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगा नया

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट 4 अक्टूबर को हो सकती है लॉन्च, जानें क्या होगा नया

फोर्ड इंडिया जल्द ही 2018 Ford Aspire के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने वाली है। खबर है कि 2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट को 4 अक्टूबर, 2018 को लॉन्च किया जा सकता है। Ford Aspire के फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग को रिवाइज़ किया गया है। साथ ही इसमें कई फीचर अपडेट भी किए जाएंगे। खबर ये भी है कि इस बार 2018 Ford Aspire के CNG वेरिएंट को भी लॉन्च किया जा सकता है।

Ford ने छूआ नया मुकाम, भारत में अब तक बेचीं 10 लाख कारें

बीते कई दिनों से 2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट की स्पाई तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं। इस कार में नया हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, स्वेप्टबैक हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, चौड़े एयरडैम और राउंड फॉगलैंप लगाया गया है। कार में नया एलॉय व्हील भी लगाया जाएगा।

Ford ने लॉन्च किया EcoSport का S और Signature एडिशन, जानें कीमत और खासियत

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट की केबिन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कार के इंटीरियर को Ford EcoSport की तरह रखा जाएगा। कार में लगे डैशबोर्ड को डुअल टोन ट्रीटमेंट दिया जाएगा। कार में डैशटॉप टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन भी लगा होगा।

Ford ने वापस मंगाए EcoSport के 4379 यूनिट, जानें क्या है वजह

2018 Ford Aspire फेसलिफ्ट के इंजन में भी बदलाव किया जा सकता है। ये कार नया 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। इस बार इस कार के साथ CNG का भी ऑप्शन दिया जा सकता है जो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी।

Web Title: 2018 Ford Aspire Facelift Launch Date Revealed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे