Ferrari की ये कार 340 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानें क्या है इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: August 28, 2018 12:30 PM2018-08-28T12:30:08+5:302018-08-28T12:30:08+5:30

Ferrari 250 GTO को सबसे पहले 1953 में लॉन्च किया गया था।

1962 Ferrari 250 GTO becomes most expensive car ever to be auctioned | Ferrari की ये कार 340 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानें क्या है इसकी खासियत

Ferrari की ये कार 340 करोड़ रुपये में हुई नीलाम, जानें क्या है इसकी खासियत

महंगी कारों का शौक कई लोगों को होता है। लेकिन, क्या आपको मालूम है कि विश्व में सबसे महंगी कार कौन सी है ? जी हां, इस सवाल का जवाब है Ferrari 250 GTO। दरअसल, Ferrari 250 GTO एक 1962 मॉडल कार है जिसे हाल ही में $ 48.4 मिलियन यानी करीब 340 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है। Ferrari 250 GTO ने सबसे महंगी नीलाम हुई कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

Ferrari 250 GTO अपने जमाने की मशहूर कार है। इस कार के सिर्फ 36 मॉडल तैयार किए गए थे। इसलिए इस कार की डिमांड काफी ज्यादा थी। इस कार को खरीदने वाले लोग एलीट और एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हुए थे। Ferrari 250 GTO को सबसे पहले 1953 में लॉन्च किया गया था। साल 1962 में आखिरी GTO का निर्माण किया गया था।

Ferrari 250 GTO को सबसे सफल रोड और रेसिंग कार के तौर पर जाना जाता है। इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत है। इस कार ने विश्व भर में आयोजित हुई 300 रेस में पहला स्थान पाया है।

Web Title: 1962 Ferrari 250 GTO becomes most expensive car ever to be auctioned

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे