Coronavirus टेस्ट को लेकर NADA का बड़ा बयान, शुरुआती नमूनों के 25 प्रतिशत की ही हुई जांच

By भाषा | Published: March 21, 2020 06:22 PM2020-03-21T18:22:57+5:302020-03-21T18:22:57+5:30

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कहा कि नाडा ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों के पर्याप्त टेस्ट कर सकेगा।

NADA to minimise dope testing due to coronavirus threat | Coronavirus टेस्ट को लेकर NADA का बड़ा बयान, शुरुआती नमूनों के 25 प्रतिशत की ही हुई जांच

Coronavirus टेस्ट को लेकर NADA का बड़ा बयान, शुरुआती नमूनों के 25 प्रतिशत की ही हुई जांच

कोविड 19 महामारी का असर भारत के डोप टेस्ट कार्यक्रम पर बुरी तरह से पड़ा है और शुरूआती नमूनों के सिर्फ 25 प्रतिशत का ही संग्रहण को सकेगा। राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कहा कि नाडा ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके खिलाड़ियों के पर्याप्त टेस्ट कर सकेगा। उन्होंने कहा कि नाडा के पास इस समय डोप टेस्ट के लिये नमूने इकट्ठे करने वाले नहीं है क्योंकि अधिकांश सरकारी कर्मचारी हैं जो अस्पतालों में काम करते हैं। 

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने डोप नमूनों की संख्या 75 प्रतिशत कर दी है। हम शुरुआती नमूनों के 25 प्रतिशत की जांच कर रहे हैं। हम अभी उन्हीं खिलाड़ियों की जांच कर रहे हैं जो डोपिंग मामले में उच्च जोखिम पर है और ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकांश डोप नियंत्रण अधिकारी सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले चिकित्सा और अर्धचिकित्सा कर्मचारी हैं। मौजूदा हालात में उनकी प्राथमिकता अस्पताल और प्रभावितों की तीमारदारी है।’’ अग्रवाल ने कहा कि सारे खेल टूर्नामेंट रद्द या स्थगित होने और राष्ट्रीय शिविर बंद होने से भी संख्या में कमी आई है।

Web Title: NADA to minimise dope testing due to coronavirus threat

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे