Coronavirus: अब अमेरिका ट्रैक महासंघ ने भी कर दी शिफारिश, रद्द होगा टोक्यो ओलंपिक?

By भाषा | Published: March 21, 2020 08:38 PM2020-03-21T20:38:51+5:302020-03-21T20:39:22+5:30

यूएसएटीएफ से पहले अमेरिका की तैराकी संस्था ने भी यूएसओपीसी को इसी तरह का पत्र लिखा था। यूएसओपीसी हालांकि आईओसी से सहमत है कि खेलों के स्थगन पर फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी।

Coronavirus: Sports bodies call for postponing Tokyo Games over COVID 19 | Coronavirus: अब अमेरिका ट्रैक महासंघ ने भी कर दी शिफारिश, रद्द होगा टोक्यो ओलंपिक?

Coronavirus: अब अमेरिका ट्रैक महासंघ ने भी कर दी शिफारिश, रद्द होगा टोक्यो ओलंपिक?

अमेरिकी ट्रैक महासंघ भी अब उन संघों के साथ शामिल हो गया जो कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों को स्थगित करने का आग्रह कर रहे हैं। अमेरिकी ओलंपिक एवं पैरालंपिक समिति (यूएसओपीसी) के मुख्य कार्यकारी को लिखे पत्र में अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड (यूएसएटीएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्स सिगेल ने 24 जुलाई से शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित करने की बात कही।

यूएसएटीएफ से पहले अमेरिका की तैराकी संस्था ने भी यूएसओपीसी को इसी तरह का पत्र लिखा था। यूएसओपीसी हालांकि आईओसी से सहमत है कि खेलों के स्थगन पर फैसला करना अभी जल्दबाजी होगी।

ब्राजील की ओलंपिक समिति ने भी ओलंपिक को 2021 तक स्थगित करने की बात कही थी। उसने शनिवार को जारी बयान में कहा कि इस महामारी को गंभीरता और खिलाड़ियों के लिये प्रतिस्पर्धी स्तर को बरकरार रखने की मुश्किल को देखते हुए फैसला करना एक जरूरत है। हालांकि उसने कहा कि उसे आईओसी पर पूरा भरोसा है।

Web Title: Coronavirus: Sports bodies call for postponing Tokyo Games over COVID 19

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे