Coronavirus से दहशत, अमेरिका के बाद अब इस देश के तैराकी महासंघ ने की ओलंपिक टालने की मांग

By भाषा | Published: March 21, 2020 06:47 PM2020-03-21T18:47:15+5:302020-03-21T18:47:15+5:30

माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। 

Coronavirus: French swim federation joins U.S. counterpart in calling for Olympic delay | Coronavirus से दहशत, अमेरिका के बाद अब इस देश के तैराकी महासंघ ने की ओलंपिक टालने की मांग

Coronavirus से दहशत, अमेरिका के बाद अब इस देश के तैराकी महासंघ ने की ओलंपिक टालने की मांग

अमेरिका और फ्रांस के तैराकी महासंघों ने कोविड 19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 स्थगित करने का समर्थन करने का आग्रह किया है।

अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के मुख्य कार्यकारी सारा हिर्शलैंड को भेजे पत्र में अमेरिकी तैराकी महासंघ के मुख्य कार्यकारी टिम हिंचे ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते टोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित करने की पैरवी की जानी चाहिए। अमेरिकी तैराकी ने यह पत्र ट्विटर पर डाला है।

वहीं माइकल फेल्प्स को 28 ओलंपिक पदक दिलाने वाले कोच बाब बोमैन ने भी ओलंपिक स्थगित करने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के प्रदर्शन ही नहीं बल्कि इस समय उनकी मानसिक स्थिति को भी देखते हुए यही बेहतर होगा।’’ 

वहीं फ्रांस के महासंघ ने अपनी कार्यकारी समिति के साथ वीडियो कांफ्रेंस के बाद कहा, ‘‘मौजूदा हालात ओलंपिक 2020 के आयोजन के लिये अनुकूल नहीं है। इसे स्थगित करने की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए।’’

Web Title: Coronavirus: French swim federation joins U.S. counterpart in calling for Olympic delay

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे