एशियन गेम्स: भारतीय एथलीट का धमाल, स्वप्ना बर्मन और अरपिंदर ने दिलाये दो गोल्ड मेडल

By विनीत कुमार | Updated: August 29, 2018 18:55 IST2018-08-29T18:52:26+5:302018-08-29T18:55:26+5:30

भारत के नाम अब 10 गोल्ड मेडल हो गये हैं और वह कुल 53 पदकों के साथ 9वें स्थान पर है।

asian games arpinder singh first indian to win triple jump gold medal in 48 years | एशियन गेम्स: भारतीय एथलीट का धमाल, स्वप्ना बर्मन और अरपिंदर ने दिलाये दो गोल्ड मेडल

अरपिंदर सिंह

जकार्ता, 29 अगस्त: इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के 11वें दिन बुधवार को स्वप्ना बर्मन ने हेप्टाथलॉन स्पर्धा में गोल्ड जीतते हुए नया कारनामा कर दिया। बर्मन हेप्टाथलॉन के सात स्पर्धाओं में कुल 6026 अंक हासिल करने हुए पहले स्थान पर रहीं। इसी के साथ स्वप्ना इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।

एथलेटिक्स से भारत की झोली में ये पांचवां गोल्ड मेडल है। इससे पहले अरपिंदर सिंह पुरुषों के ट्रिपल जंप में बुधवार को गोल्ड मेडल जीता। एशियन गेम्स के इतिहास में 48 साल बाद भारत ने ट्रिंपल जंप में गोल्ड मेडल जीता है। अरपिंदर ने 16.77 मीटर की छलांग लगाई। 


स्पर्धा का सिल्वर उजबेकिस्तान के रुसलान कुर्बानोव (16.62 मीटर) ने जीता जबकि ब्रॉन्ज मेडल चीन के शुओ काओ (16.56 मीटर) के खाते में गया।ट्रिपल जंप में इससे पहले भारत के लिए गोल्ड मेडल मोहिंदर सिंह राय (1958) और मोहिंदर सिंह गिल (1970) ने जीता था। ट्रिपल जंप में अरपिंदर के अलावा दावेदारी पेश कर रहे एक अन्य भारतीय एथलीट राकेश बाबू 16.40मीटर की छलांग के साथ छठे स्थान पर रहे।

जारी एशियन गेम्स में इससे पहले एथलेटिक्स में तेजिंदरपाल सिंह शॉर्ट पुट में, नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में और मंजीत सिंह 800 मीटर में भारत को तीन गोल्ड मेडल दिला चुके हैं। भारत के नाम अब 10 गोल्ड मेडल हो गये हैं और वह कुल 53 पदकों के साथ 9वें स्थान पर है। भारत की झोली में 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल भी आये हैं।

Web Title: asian games arpinder singh first indian to win triple jump gold medal in 48 years

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे