एशियन गेम्स: एथलेटिक्स में भारत का दमदार प्रदर्शन, हिमा दास सहित मोहम्मद अनस और दुती ने जीता सिल्वर

By भाषा | Published: August 26, 2018 08:58 PM2018-08-26T20:58:39+5:302018-08-26T20:58:39+5:30

हिमा ने 50.59 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता और साथ ही दो दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा। ब

asian games 2018 hima das dutee chand and muhammed anas wins silver for india | एशियन गेम्स: एथलेटिक्स में भारत का दमदार प्रदर्शन, हिमा दास सहित मोहम्मद अनस और दुती ने जीता सिल्वर

हिमा, अनस और दुती ने जीता सिल्वर

जकार्ता, 26 अगस्त: हिमा दास ने दो दिन में दूसरी बार महिला 400 मीटर में राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर रजत पदक जीता जबकि मोहम्मद अनस भी इसी वर्ग की पुरुष स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे जिससे भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों के लिए एशियाई खेलों में दिन काफी अच्छा रहा। हिमा और अनस को इन स्पर्धाओं में रजत पदक का ही दावेदार माना जा रहा था क्योंकि इन स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी शीर्ष पर रहने के प्रबल दावेदार थे।

वहीं, स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीता जो देश का इन खेलों में 20 साल में पहला पदक है। हालांकि, लंबी दूरी के धावक गोविंदन लक्ष्मणन ने पुरुष 10 हजार मीटर दौड़ तीसरे स्थान पर रहते हुए पूरी की लेकिन बाद में उन्हें दूसरी लेन में जाने के कारण आईएएएफ के नियमों के तहत डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। उन्होंने 29 मिनट 44.91 सेकेंड का समय लिया था।

नेशनल रिकॉर्ड तोड़ते हुए हिमा ने जीता सिल्वर

हिमा ने 50.59 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता और साथ ही दो दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा। बहरीन की सलवा नासेर ने खेलों के नये रिकार्ड 50 .09 सेकेंड के साथ सोने का तमगा अपनी झोली में डाला। मौजूदा अंडर 20 विश्व चैंपियन हिमा ने शनिवार को 51.00 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने 2004 में चेन्नई में मनजीत कौर (51.05 सेकेंड) के बनाए 14 साल पुराने रिकार्ड में सुधार किया।

महिला 400 मीटर में चुनौती पेश कर रही एक अन्य भारतीय निर्मला शेरॉन 52.96 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रही। मनजीत कौर के 2006 दोहा खेलों में पदक जीतने के बाद इस स्पर्धा में यह भारत का पहला पदक है।

पुरुष 400 मीटर में एशियाई चैंपियन अनस ने 45.69 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक जीता। मौजूदा सत्र में एशिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कतर के हसन अब्दालेलाह 44 .89 सेकेंड के साथ शीर्ष पर रहे। राजीव आरोकिया 45 .84 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे। अनस ने हांफते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि फाइनल में मुझे क्या हो गया था। मैं बेहतर दौड़ सकता था लेकिन मैं रजत पदक से खुश हूं।'

स्वदेश में विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे अपने राज्य के लोगों को यह पदक समर्पित करते हुए केरल के अनस ने कहा, 'मैंने एशियाई खेलों में पदक को लक्ष्य बनाया था और मैंने यह हासिल कर लिया। अब्दालेलाह आसानी से जीत गया। मैं वीडियो देखकर आकलन करूंगा कि क्या गलत हुआ।'

अनस ने कहा कि 400 मीटर मिश्रित रिले की नयी स्पर्धा की तैयारी के लिए वह पुरुष 200 मीटर से हट सकते हैं। पुरुष लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर 7.95 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ छठे स्थान पर रहे।

दुती चंद का कमाल 

भारत की स्टार फर्राटा धाविका दुती चंद ने रविवार को 18वें एशियाई खेलों में महिला 100 मीटर दौड़ का रजत पदक जीता जो देश का इन खेलों में 20 साल में पहला पदक है। सातवें नंबर की लेन में दौड़ रही दुती ने 11.32 सेकेंड का समय लिया जो 11.29 सेकेंड के उनके राष्ट्रीय रिकार्ड से मामूली रूप से कम है।

बहरीन की ओडियोंग एडिडियोंग ने करीबी मुकाबले में 11.30 सेकेंड के समय के साथ सोने का तमगा जीता जबकि चीन की वेई योंगली ने 11.33 सेकेंड के समय से कांस्य पदक हासिल किया। ओड़िशा की 22 साल की दुती अपने पहले एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही हैं। भारत ने एशियाई खेलों की 100 मीटर महिला दौड़ में पिछली बार 1998 में पदक जीता था जब रिचा मिस्त्री कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी।

Web Title: asian games 2018 hima das dutee chand and muhammed anas wins silver for india

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे