T20 World Cup 2024: यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सही मंच है'

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने वर्षों से युवा खिलाड़ियों को वह मौका दिया है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सके।

By धीरज मिश्रा | Published: May 4, 2024 06:21 PM2024-05-04T18:21:22+5:302024-05-04T18:25:34+5:30

T20 World Cup 2024 Yashasvi Jaiswal india ipl 2024 live updates | T20 World Cup 2024: यशस्वी जायसवाल ने कहा, 'टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए आईपीएल सही मंच है'

Photo credit twitter

googleNewsNext
Highlightsयशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैंजायसवाल ने हाल ही में एमआई के खिलाफ शतक बनाया थाआईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेटर वर्ल्ड कप टीम के साथ जुड़ जाएंगे

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने वर्षों से युवा खिलाड़ियों को वह मौका दिया है, जहां वह अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सके। भारत में इस वक्त आईपीएल 2024 चल रहा है। वहीं, आईपीएल के खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज और यूएसए में टी-20 विश्व कप आयोजित किया जाएगा। टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टीम में स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का चयन किया गया है। मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने कहा कि टी-20 विश्व की तैयारी के लिए आईपीएल एक सही मंच है।

उन्होंने कहा कि यहां हम अच्छा खेल सकते हैं, बहुत कुछ सीख सकते हैं और बहुत सारा अनुभव हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत में आईपीएल खेला जाता है, उसे खेलने में बहुत मजा आता है। हमारे पास जिस तरह के मैच हैं, वे विभिन्न स्थानों पर बहुत चुनौतीपूर्ण हैं इसलिए यह एक शानदार अनुभव है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत फायदा होने वाला है, हम आईपीएल में उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं और हम उन्हें जानते हैं और हम इसके लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

यहां बताते चले कि आईपीएल के शुरुआती मैचों में जायसवाल अपनी फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे थे। अच्छी शुरुआत के बावजूद वह ज्यागा रन नहीं बना पा रहे थे। हालांकि, बाएं हाथ का बल्लेबाज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीज़न के आरआर के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या की एमआई के खिलाफ शानदार शतक बनाने के बाद फॉर्म में लौट आए।

जायसवाल ने कहा कि मैं अपनी प्रक्रिया पर बहुत ध्यान रखता हूं और अभ्यास सत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं। मालूम हो कि आईपीएल सीजन में जायसवाल के बल्ले से पहला शतक आने के बाद वह लगातार रन बना रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखेंगे।

Open in app