यूट्यूब ने म्यांमा की सेना के पांच चैनलों को बंद किया

By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:37 IST2021-03-05T21:37:45+5:302021-03-05T21:37:45+5:30

YouTube shut down five channels of Myanmar army | यूट्यूब ने म्यांमा की सेना के पांच चैनलों को बंद किया

यूट्यूब ने म्यांमा की सेना के पांच चैनलों को बंद किया

यांगून, पांच मार्च (एपी) यूट्यूब ने उसके दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में म्यांमा सेना द्वारा संचालित पांच चैनलों को बंद कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की।

इस बीच, म्यांमा के राजनीतिक संकट को लेकर होने वाली संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक से पहले देश में सुरक्षा बलों द्वारा हिंसक कार्रवाई किए जाने के बावजूद सैन्य तख्तापलट का विरोध बढ़ता ही जा रहा है।

यूट्यूब ने कहा कि वह अन्य ऐसी समाग्री की भी जांच कर रहा है जो उसके नियमों का उल्लंघन करती हैं।

इससे पहले फेसबुक ने घोषणा की थी कि उसने म्यांमा की सेना से संबंधित सभी पेजों को अपनी साइट और इंस्टाग्राम से भी हटा दिया है। अब यूट्यूब ने भी ऐसा ही निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि म्यांमा में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट कर देश की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी।

सेना का कहना है कि आंग सान सू ची की निर्वाचित असैन्य सरकार को हटाने का एक कारण यह है कि वह व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: YouTube shut down five channels of Myanmar army

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे