विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं उत्तराधिकारी का चुनाव

By भाषा | Published: January 8, 2019 12:07 PM2019-01-08T12:07:22+5:302019-01-08T12:07:22+5:30

किम के जाने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को विश्व बैंक के पद के लिए अपनी पसंद का उम्मीदवार नामित करने का अवसर मिलेगा।

World Bank chief Jim Yong Kim resigns, Donald Trump can choose successor | विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं उत्तराधिकारी का चुनाव

विश्व बैंक के प्रमुख जिम योंग किम ने दिया इस्तीफा, डोनाल्ड ट्रंप कर सकते हैं उत्तराधिकारी का चुनाव

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। किम ने अपना कार्यकाल पूरा होने से तीन साल पहले ही अप्रत्याशित इस्तीफा दिया है।

किम ने सोमवार को बैंक कर्मियों को पत्र लिखा.इस पत्र में उन्होंने कहा कि उनका लंबे समय से मानना है कि विकासशील देशों की बड़ी वित्तीय आवश्यकताओं और उपलब्ध सहयोग के बीच अंतर पाटने के लिए निजी क्षेत्र में काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि अब मेरे लिए नई चुनौतियों को स्वीकार करने का समय आ गया है।’’ 

किम के जाने से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को विश्व बैंक के पद के लिए अपनी पसंद का उम्मीदवार नामित करने का अवसर मिलेगा।

विश्व बैंक के गठन के बाद से उसका नेतृत्व अमेरिकियों ने ही किया है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का नेतृत्व किसी न किसी यूरोपीय ने किया है। चीन समेत एशियाई देशों और कई अन्य देशों ने इस पर आपत्ति जताई है।

किम का कार्यकाल 30 जून 2022 को समाप्त होना था।

किम ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह विकासशील देशों में बुनियादी ढांचागत निवेश बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली कंपनियों के साथ जुड़ने के अलावा ‘पार्टनर्स इन हेल्थ’ के साथ भी फिर से जुड़ेंगे। उन्होंने गरीब देशों को चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए करीब 30 साल पहले ‘पार्टनर्स इन हेल्थ’ संगठन की सह-स्थापना की थी।

विश्व बैंक ने कहा कि किम की विदाई के बाद अंतरिम आधार पर बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टालीना जार्जिवा एक फरवरी को पदभार संभालेंगी।

Web Title: World Bank chief Jim Yong Kim resigns, Donald Trump can choose successor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे