महिला ने 11 मर्दों के साथ रचाई शादी, जमीन में गाड़कर दी ऐसे दर्दनाक सजा

By रामदीप मिश्रा | Published: May 11, 2018 05:08 AM2018-05-11T05:08:49+5:302018-05-11T05:08:49+5:30

यह सजा देने वाला सोमालिया का उग्रवादी संगठन अल-शबाब है, जिसने शुकरी अब्दुल्लाही नामक 30 वर्षीय महिला को मुखौटा पहने कई आदमियों द्वारा पब्लिक स्वॉयर पर सजा दी। 

Woman stoned to death in Somalia because she married 11 men | महिला ने 11 मर्दों के साथ रचाई शादी, जमीन में गाड़कर दी ऐसे दर्दनाक सजा

महिला ने 11 मर्दों के साथ रचाई शादी, जमीन में गाड़कर दी ऐसे दर्दनाक सजा

मोगादिशु, 11 मईः सोमालिया में एक हैरान कर देने घटना तस्वीर सामने आई, जहां मानवीयता की धज्जियां उड़ाते हुए एक महिला को पत्थरों से कुचलकर मारा गया है। यही नहीं इस दौरान उसका आधा धड़ जमीन में गाड़ दिया गया था, जिसके बाद इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि उसे यह मृत्युदंड 11 मर्दों से शादी करने के लिए दिया गया।   

यह सजा देने वाला सोमालिया का उग्रवादी संगठन अल-शबाब है, जिसने शुकरी अब्दुल्लाही नामक 30 वर्षीय महिला को मुखौटा पहने कई आदमियों द्वारा पब्लिक स्वॉयर पर सजा दी। 

खबरों के अनुसार, जिस समय महिला को सजा दी जा रही थी उस दौरान वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई थी और सभी तमाशबीन थे। अल-शबाब संगठन के लोगों ने सबसे पहले महिला को गले तक जमीन में गाड़ा। उसके बाद उसे पत्थर से मारना शुरू कर दिया और देखते ही देखते कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना को लेकर अल-शबाब संगठन के रीजनल गवर्नर मोहम्मद अबु ओसामा का कहना था कि महिला को उसने 9 पतियों के साथ कोर्ट में पेश किया, जिन्होंने ये दावा किया कि ये उन सभी की पत्नी है। साथ ही साथ वहां के एक स्वघोषित जज ने कहा कि उस महिला ने खुद स्वीकार कर लिया कि उसने बिना तलाक दिए 11 मर्दों से शादी की है। 

गौरतलब है कि इस्लाम के कानून के अनुसार, एक महिला का एक से अधिक मर्द से शादी करना गैरकानूनी है। 

Web Title: Woman stoned to death in Somalia because she married 11 men

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे