अमेरिका में महिला ने दिया दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम, प्रेमी के बच्चे को नेल पॉलिश रिमूवर खिलाकर उतारा मौत के घाट, जानिए वारदात की पूरी कहानी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 14, 2024 12:34 PM2024-01-14T12:34:24+5:302024-01-14T12:39:38+5:30

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक महिला पर प्रेमी के बच्चे का बेहद खौफनाक तरीके से कत्ल किया। महिला ने वारदात को अंजाम देने के लिए बैटरी, स्क्रू और नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया। 

woman committed a heart-wrenching incident, killed her boyfriend's child by feeding him nail polish remover, know the full story of the incident | अमेरिका में महिला ने दिया दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम, प्रेमी के बच्चे को नेल पॉलिश रिमूवर खिलाकर उतारा मौत के घाट, जानिए वारदात की पूरी कहानी

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक महिला पर प्रेमी के बच्चे का बेहद खौफनाक तरीके से कत्ल कियामहिला ने वारदात को अंजाम देने के लिए बैटरी, स्क्रू और नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल कियाबच्चे की मौत के बाद महिला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार पकड़ी गई

न्यूयार्क:अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक महिला पर प्रेमी के बच्चे को बेहद खौफनाक तरीके से कत्ल करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि महिला ने वारदात को अंजाम देने के लिए बैटरी, स्क्रू और नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया।

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलिसिया ओवेन्स को पिछले साल जून में आइरिस रीटा अल्फेरा की संदिग्ध हत्या के आरोप में बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। एलीसिया को तब गिरफ्तार किया गया जब पेंसिल्वेनिया के अटॉर्नी जनरल मिशेल हेनरी ने बताया कि शव के परीक्षण से पता चला है कि बच्चे की मौत रक्त में शामिल एसीटोन के घातक स्तर के कारण हुई थी।

रिपोर्ट से पता चला कि 20 वर्षीय महिला ने हत्या से पहले इस बात पर शोध किया कि इन वस्तुओं का बच्चे पर क्या हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है।

अटॉर्नी जनरल हेनरी ने कहा, “दिल दहला देने वाले इस मामले में समझना मुश्किल है कि कोई महिला एक असहाय बच्चे को नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा जानलेवा कदम कैसे उठा सकती है और फिर उसके बाद वो जांचकर्ताओं को भी गुमराह कर रही थी। जांच से पता चलता है कि महिला ने महीनों तक इस पर गहन शोध किया कि कुछ पदार्थ बच्चों को कैसे नुकसान पहुंचाते हैं।"

25 जून 2023 को आइरिस के 20 साल के पिता बेली जैकोबी के साथ वह वारदात हुई। जेकोबी को उसकी महिला प्रेमिका ओवेन्स का फोन आया कि उनकी बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है।

पुलिस को मिली आपराधिक शिकायत के अनुसार बेली जैकब फौरन न्यू कैसल स्थित अपने घर पहुंचे और अपने बच्चे को निष्क्रिय अवस्था में पाकर  उन्होंने तुरंत 911 पर कॉल किया।

इसके तुरंत बाद उनके 18 महीने के बच्चे को इलाज के लिए न्यू कैसल के यूपीएमसी जेम्सन अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान चार दिन बाद आइरिस की मृत्यु हो गई। आइरिस अपनी मां एमिली अल्फेरा और अपने दादा-दादी के साथ रहता था जबकि उसका पिता जेकोबी के पास केवल उनसे मिलने का अधिकार था।

शिकायत से पता चला कि एलीसिया ने पुलिस को बताया कि लड़की को "ऐंठन" होने और बिस्तर से गिरने के बाद उसके सिर पर चोट लगी थी। लेकिन शव परीक्षण रिपोर्ट से पता चला कि 18 महीने की बच्ची ने मरने से कुछ महीने पहले बटन के आकार की बैटरी और एक धातु के स्क्रू के साथ-साथ नेल पॉलिश रिमूवर निगा था।

जब अधिकारियों ने एलीसिया के फोन की जांच की तो उन्हें पता चला कि फरवरी 2023 और जून 2023 के बीच, वह नेल पॉलिश रिमूवर और बैटरी जैसे घरेलू उत्पादों के बारे में जानकारी खोज रही थी, जो बच्चे को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं या मौत का कारण बन सकते हैं।

Web Title: woman committed a heart-wrenching incident, killed her boyfriend's child by feeding him nail polish remover, know the full story of the incident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे