नए वित्तीय दल के साथ पहले दिन से कर्मठता से काम करेंगे : कमला हैरिस

By भाषा | Updated: December 2, 2020 10:50 IST2020-12-02T10:50:58+5:302020-12-02T10:50:58+5:30

Will work diligently with the new financial team from day one: Kamala Harris | नए वित्तीय दल के साथ पहले दिन से कर्मठता से काम करेंगे : कमला हैरिस

नए वित्तीय दल के साथ पहले दिन से कर्मठता से काम करेंगे : कमला हैरिस

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, दो दिसम्बर अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा घोषित किए गए नए अनुभवी वित्तीय दल के साथ अगला प्रशासन पहले दिन से ही कर्मठता से काम करना शुरू कर देगा।

इस नए वित्तीय दल में जेनेट येलेन को वित्त मंत्री के पद के लिए, भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय’ निदेशक, वैली एडेयोमो को उप वित्त मंत्री, अफ्रीकी-अमेरिकी सेसिलिया राउस को आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष, जारेद बर्नस्टीन और हीथर बॉउशे को आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्यों के रूप में नामित किया गया है।

हैरिस ने कहा, ‘‘मैं और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन इस वित्तीय दल के साथ पहले दिन से ही कर्मठता के साथ काम शुरू करने को तैयार हैं, क्योंकि इस संकट से निपटने के लिए यही जरूरी भी है और अमेरिकी लोग इसके हकदार भी हैं।’’

डेलावेयर के विलमिंगटन स्थित सत्ता हस्तांतरण मुख्यालय में बाइडन के आधिकारिक तौर पर वित्तीय दल की घोषणा करने के बाद हैरिस ने कहा कि यह वह टीम है, जिसकी जरूरत हमें अमेरिकी लोगों को तत्काल आर्थिक राहत पहुंचाने और हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को खोने के दर्द के साथ ही मंदी भी लगातार बढ़ती जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work diligently with the new financial team from day one: Kamala Harris

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे