डब्ल्यूएचओ ने कोविड के भारतीय स्वरूप को 'चिंताजनक स्वरूप' की श्रेणी में रखा

By भाषा | Published: May 10, 2021 11:59 PM2021-05-10T23:59:30+5:302021-05-10T23:59:30+5:30

WHO ranked Indian character of Kovid as 'worrying form' | डब्ल्यूएचओ ने कोविड के भारतीय स्वरूप को 'चिंताजनक स्वरूप' की श्रेणी में रखा

डब्ल्यूएचओ ने कोविड के भारतीय स्वरूप को 'चिंताजनक स्वरूप' की श्रेणी में रखा

(योशिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 10 मई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड के भारतीय स्वरूप (बी-1617) को वैश्विक स्तर पर ''चिंताजनक स्वरूप'' की श्रेणी में रखा है।

डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 तकनीकी दल से जुड़ीं डॉ मारिया वैन केरखोव ने सोमवार को कहा कि सबसे पहले भारत में सामने आए वायरस के स्वरूप बी.1.617 को पहले डब्ल्यूएचओ द्वारा ''निगरानी स्वरूप'' की श्रेणी में रखा गया था।

उन्होंने कहा कि वायरस के इस स्वरूप को लेकर डब्ल्यूएचओ के विभिन्न दलों के बीच भी चर्चा जारी है और उनकी नजर इस बात पर भी है कि '' हमारे पास इसकी संक्रमण के बारे में क्या क्या जानकारियां हैं तथा भारत एवं अन्य देशों में इस वायरस के प्रसार के बारे में क्या क्या अध्ययन हो रहे हैं। ''

केरखोव ने कहा, '' कोविड-19 के भारतीय स्वरूप के बारे में उपलब्ध जानकारी एवं इसकी प्रसार क्षमता पर चर्चा करने के बाद हमने इसे वैश्विक स्तर पर चिंताजनक स्वरूप की श्रेणी में रखा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WHO ranked Indian character of Kovid as 'worrying form'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे