कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद WHO चीफ टेडरोस ने खुद को किया क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी जानकारी

By स्वाति सिंह | Published: November 2, 2020 11:00 AM2020-11-02T11:00:28+5:302020-11-02T11:13:42+5:30

टेडरोस ने बताया कि फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन WHO के प्रोटोकॉल के तहत वह घर से ही काम करेंगे। टेडरोस अदनोम घेबियस ने आगे लिखा कि ऐसा करके ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है जो वायरस को हराने के लिए जरूरी है।

WHO chief Tedros Adhanom in quarantine after contact tests positive for coronavirus | कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद WHO चीफ टेडरोस ने खुद को किया क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी जानकारी

टेडरोस ने बताया कि फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Highlightsटेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।  हाल ही में वह किसी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे।

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीफ टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है।  दरअसल, हाल ही में वह किसी कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

टेडरोस ने बताया कि फिलहाल उनमें कोई लक्षण नहीं है और वह फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन WHO के प्रोटोकॉल के तहत वह घर से ही काम करेंगे। टेडरोस अदनोम घेबियस ने आगे लिखा कि ऐसा करके ही कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है जो वायरस को हराने के लिए जरूरी है।

टेड्रोस एडहोम घेब्येयियस ने ट्वीट किया, 'मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आने का पता चला है, जो कोविड-19 से संक्रमित था। मैं अभी ठीक हूं और किसी तरह के लक्षण नहीं हैं, लेकिन डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रोटोकॉल के अनुसार आने वाले दिनों में क्वारंटाइन में रहूंगा और घर से ही काम करूंगा।'

बता दें कि दुनियाभर में अब तक 4।68 करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 12।05 लाख लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि दुनियाभर में अब तक 3।37 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं और 1।18 करोड़ एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

Web Title: WHO chief Tedros Adhanom in quarantine after contact tests positive for coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे