'हम पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं' मैसेज के साथ हैक की गई DGPR पीओके की वेबसाइट, F-16 के बारे लिखी गई ये बात

By स्वाति सिंह | Published: July 4, 2020 07:44 PM2020-07-04T19:44:06+5:302020-07-04T19:48:55+5:30

पीओके) के जनसंपर्क महानिदेशक की आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर लिखा, "आज़ाद जम्मू-कश्मीर का आवाम पाकिस्तान से आज़ादी चाहता है"। वेबसाइट पर आगे लिखा था, 'आजाद जम्मू-कश्मीर का आवाम पाकिस्तान से आजादी चाहता है।

'we want freedom from Pak' DGPR PoK website hacked with message, 'PAF F-16 shot by IAF a dark secret' | 'हम पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं' मैसेज के साथ हैक की गई DGPR पीओके की वेबसाइट, F-16 के बारे लिखी गई ये बात

वेबसाइट पर किए गए इस पोस्ट में इमरान खान प्रशासन पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

Highlightsपीओके के जनसंपर्क महानिदेशक की वेबसाइट को हैक कर लिया गया। जिसके बाद उसपर 'हम पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं' मैसेज देखा गया।

नई दिल्ली:पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के जनसंपर्क महानिदेशक की वेबसाइट को हैक कर लिया गया। जिसके बाद उसपर 'हम पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं' मैसेज देखा गया। वेबसाइट पर किए गए इस पोस्ट में इमरान खान प्रशासन पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।

आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर लिखा, "आज़ाद जम्मू-कश्मीर का आवाम पाकिस्तान से आज़ादी चाहता है"। वेबसाइट पर आगे लिखा था, 'आजाद जम्मू-कश्मीर का आवाम पाकिस्तान से आजादी चाहता है। पाकिस्तान सेना और पुलिस बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन, निर्दोष नागरिकों पर अत्याचार और आतंकवाद फैलाने में शामिल हैं। हम पिछले 70 वर्षों से आजाद जम्मू-कश्मीर में भेदभावपूर्ण नीतियों और कुशासन के लिए पाकिस्तानी शासकों की कड़ी निंदा करते हैं।'

वहीं, दूसरे मैसेज में पाकिस्तानी एफ -16 फाइटर जेट के बारे में लिखा गया है। मैसेज में लिखा गया है, 'पिछले फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा शूट किया गया PAK एयरफोर्स F-16 पाकिस्तान के लोगों के लिए एक गुप्त रहस्य है जिसे पाकिस्तान अपने लोगों से दूर रखता है। हम मारे गए पायलट के परिवार के प्रति सम्मान करते हैं और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।'

पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट पर PoK को भारत का हिस्सा दिखाया गया

बीते दिनों पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया। अभी तक पीओके पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता रहा है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने वहां पर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था। इस पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। अब सरकारी वेबसाइट पर ही पीओके को इमरान सरकार ने भारत का हिस्सा बताया है। covid।gov।pok नाम से बनाई गई इस वेबसाइट में ग्राफिक्स के जरिए कोरोना के संक्रमण का दायरा बताया गया है।

भारत ने कहा था- गिलगित-बाल्टिस्तान हमारा अभिन्न हिस्सा

भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में चुनाव कराए जाने के आदेश का कड़ा विरोध किया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान भी भारत का अभिन्न हिस्सा है। लिहाजा, पाकिस्तान इसे फौरन खाली कर दे। उसका यहां कब्जा गैरकानूनी है।

Web Title: 'we want freedom from Pak' DGPR PoK website hacked with message, 'PAF F-16 shot by IAF a dark secret'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे