भारत की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अपने ऊपर कमेंट सुनने के लिए भी तैयार रहो?, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2024 10:01 PM2024-09-13T22:01:13+5:302024-09-13T22:01:53+5:30

‘‘यदि लोग हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे पूरी निष्पक्षता के साथ लगता है कि उन्हें भी अपनी राजनीति के बारे में मेरी टिप्पणी सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

watch External Affairs Minister S Jaishankar said Ready to listen to comments on yourself? I no problem if people comment about our politics see video | भारत की राजनीति पर टिप्पणी करते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- अपने ऊपर कमेंट सुनने के लिए भी तैयार रहो?, देखें वीडियो

file photo

Highlightsवास्तव में आप इसे कैसे बना सकते हैं? जर्मनी और सऊदी अरब का दौरा किया था। जयशंकर तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में हैं।

जिनेवाः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अन्य देशों द्वारा भारतीय राजनीति पर टिप्पणी करने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें अपनी राजनीति पर उनकी टिप्पणी सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यहां भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान यह तीखी टिप्पणी की। नयी दिल्ली स्थित कुछ विदेशी राजनयिकों द्वारा उनके अपने देश में कुछ विपक्षी नेताओं के साथ व्यक्तिगत बैठकें करने के बारे में जयशंकर से सवाल पूछा गया था। विदेश मंत्री ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया और कहा, ‘‘यदि लोग हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन मुझे पूरी निष्पक्षता के साथ लगता है कि उन्हें भी अपनी राजनीति के बारे में मेरी टिप्पणी सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’

उन्होंने प्रसिद्ध लेखक जॉर्ज ऑरवेल की कृति ‘एनिमल फार्म’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग दूसरों की तुलना में अधिक समान हैं। वास्तव में आप इसे कैसे बना सकते हैं?’’ जयशंकर तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में हैं। इससे पहले उन्होंने जर्मनी और सऊदी अरब का दौरा किया था। 

Web Title: watch External Affairs Minister S Jaishankar said Ready to listen to comments on yourself? I no problem if people comment about our politics see video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे