दावोस में उठी आवाज, जल रही है दुनिया, बचाना सिर्फ फायर ब्रिगेड का दायित्व नहीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 22, 2020 08:54 AM2020-01-22T08:54:19+5:302020-01-22T08:54:19+5:30

सोमारुगा ने कहा कि जैवविविधता पेरिस के एफिल टॉवर की तरह है और अगर आप टॉवर से रोजाना एक पेच निकाल लेते हैं तो शुरू में तो कुछ नहीं होगा, लेकिन आप पेच निकालते रहे तो एक दिन टॉवर गिर जाएगा. उन्होंने कहा, हमें चाहिए कि राजनेता वैश्विक तापमान वृद्धि और जलवायु परिवर्तन पर अपने अपने देशों में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करें.

Voice raised in Davos, the world is burning, saving is not just the responsibility of the fire brigade | दावोस में उठी आवाज, जल रही है दुनिया, बचाना सिर्फ फायर ब्रिगेड का दायित्व नहीं

दावोस में उठी आवाज, जल रही है दुनिया, बचाना सिर्फ फायर ब्रिगेड का दायित्व नहीं

Highlightsस्विस राष्ट्रपति ने मानवता के भविष्य के लिए कीटों तथा जैवविविधता के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को एक वीडियो भी दिखाया.उन्होंने निजी क्षेत्र से जैवविविधता पर मंडरा रहे खतरे से निपटने को कहा तथा नेताओं एवं सामाजिक संगठनों से भी इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा.

स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति सिमोनेटा सोमारुगा ने कहा कि दुनियाभर में आग लगने की घटनाएं हो रहीं हैं और पर्यावरण के सामने मौजूद खतरों से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा और यह अकेले दमकल वालों का दायित्व नहीं है. सोमारुगा ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में विशेष संबोधन में कहा, मैं आज दुनिया की हालत को चिंता के साथ देखती हूं.

असहिष्णुता, नफरत और प्रतिशोध है. हमें साझा भविष्य के लिए सही संतुलन बनाने की जरूरत है. स्विस फेडरेशन की अध्यक्ष ने कहा, दुनिया में आग लगी हुई है. हम अमेजन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग देख रहे हैं. उन्होंने कहा, दुनिया का पारिस्थितिकी संतुलन खतरे में है और हमें समझना होगा कि हम सबके लिए क्या परिणाम होंगे.

सोमारुगा ने कहा कि जैवविविधता पेरिस के एफिल टॉवर की तरह है और अगर आप टॉवर से रोजाना एक पेच निकाल लेते हैं तो शुरू में तो कुछ नहीं होगा, लेकिन आप पेच निकालते रहे तो एक दिन टॉवर गिर जाएगा. उन्होंने कहा, हमें चाहिए कि राजनेता वैश्विक तापमान वृद्धि और जलवायु परिवर्तन पर अपने अपने देशों में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई करें.

स्विस राष्ट्रपति ने मानवता के भविष्य के लिए कीटों तथा जैवविविधता के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित प्रतिनिधियों को एक वीडियो भी दिखाया. उन्होंने निजी क्षेत्र से जैवविविधता पर मंडरा रहे खतरे से निपटने को कहा तथा नेताओं एवं सामाजिक संगठनों से भी इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा.

English summary :
Voice raised in Davos, the world is burning, saving is not just the responsibility of the fire brigade


Web Title: Voice raised in Davos, the world is burning, saving is not just the responsibility of the fire brigade

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे