ब्लादिमीर पुतिन कल लगवायेंगे कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका

By भाषा | Updated: March 22, 2021 21:00 IST2021-03-22T21:00:48+5:302021-03-22T21:00:48+5:30

Vladimir Putin to get vaccine against Corona virus tomorrow | ब्लादिमीर पुतिन कल लगवायेंगे कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका

ब्लादिमीर पुतिन कल लगवायेंगे कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका

मास्को, 22 मार्च (एपी) रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम का टीका लगवायेंगे।

देश में कई माह पहले बड़े पैमाने पर टीकाकरण शुरू हो गया था। क्रेमलिन के विरोधियों ने रूस में अपेक्षाकृत धीमी गति से टीकाकरण शुरू होने के बीच टीका नहीं लगवाने को लेकर पुतिन की आलोचना की है। उन्होंने दलील दी कि राष्ट्रपति की अनिच्छा से टीके के प्रति पहले से विद्यमान हिचकिचाहट को बल मिल रहा है।

रूस की जनसंख्या 14.6 करोड़ है और उनमें से बस 4.3 फीसद को एक खुराक लगी है। वह टीकाकरण की दर की लिहाज से अन्य कई देशों से पीछे चल रहा है।

पुतिन ने सोमवार को सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि कल वह टीका लगवायेंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि रूस में उपयोग के मंजूरी प्राप्त तीन टीकों में कौन सा टीका लगवायेंगे।

रूसी राष्ट्रपति के अनुसार रूस में 63 लाख लोग पहले ही कम से कम एक खुराक ले चुके हैं और 43 से अधिक लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।

पुतिन ने कहा, ‘‘ आज हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि रूसी टीके बिल्कुल भरोसेमंद और सुरक्षित हैं। यह हमारे वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों की सफलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vladimir Putin to get vaccine against Corona virus tomorrow

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे