साठ साल से अधिक आयु के लोगों का अकेलापन दूर करने में नाकाम रहे आभासी संपर्क माध्यम: शोध

By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:56 IST2021-07-26T21:56:26+5:302021-07-26T21:56:26+5:30

Virtual contact media failed to relieve loneliness of people over 60: Research | साठ साल से अधिक आयु के लोगों का अकेलापन दूर करने में नाकाम रहे आभासी संपर्क माध्यम: शोध

साठ साल से अधिक आयु के लोगों का अकेलापन दूर करने में नाकाम रहे आभासी संपर्क माध्यम: शोध

(अदिति खन्ना)

लंदन, 26 जुलाई कोविड-19 महामारी के दौरान आभासी संपर्क माध्यम ब्रिटेन और अमेरिका में रह रहे 60 साल से अधिक आयु के लोगों के अकेलेपन को दूर करने में नाकाम रहे। सोमवार को संपन्न हुए नए शोध में यह बात कही गई है।

ब्रिटेन और कनाडा में समाजशास्त्रियों द्वारा किए गए शोध में कोविड-19 के प्रकोप के बाद अमेरिका में अकेलेपन में उल्लेखनीय वृद्धि और ब्रिटेन में सामान्य मानसिक स्वास्थ में गिरावट देखी गई।

शोध में पता चला कि महामारी के दौरान, व्यक्तिगत रूप से मिलने की जगह बातचीत के वर्चुअल माध्यमों जैसे फोन कॉल, संदेश, ऑनलाइन ऑडियो व वीडियो चैट और सोशल मीडिया ने ले ली, लेकिन ये माध्यम मददगार नहीं रहे और इनसे अकेलेपन में इजाफा हुआ।

लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के डॉ यांग हू ने कहा, ''हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि ब्रिटेन और अन्य जगहों पर तेजी से डिजिटलीकरण के बावजूद, सामाजिक संपर्क के डिजिटल साधन वृद्ध लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाने के मामले में व्यक्तिगत संपर्क की जगह नहीं ले सके।

शोधकर्ताओं ने ब्रिटेन की आर्थिक एवं सामाजिक अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित कोविड-19 सामाजिक बोध सर्वे और यूएसए स्वास्थ्य एवं सेवानिवृत्त सर्वे के राष्ट्रीय डाटा का विश्लेषण किया।

ब्रिटेन में, 60 या उससे अधिक आयु के 5,148 वृद्ध लोगों और अमेरिका में 1,391 लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। दोनों के महामारी से पहले (2018-19) और महामारी के दौरान (जुलाई 2020) के डेटा का विश्लेषण किया गया। सर्वे मे पता चला कि ब्रिटेन और अमेरिका में रह रहे 60 साल से अधिक आयु के लोगों ने अकेलेपन में बहुत ज्यादा वृद्धि का अनुभव किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virtual contact media failed to relieve loneliness of people over 60: Research

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे