VIDEO" 'वंदे मातरम...', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ऑस्ट्रिया के संगीतकारों ने कुछ इस तरह बांधा समा

By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 11:21 IST2024-07-10T10:54:28+5:302024-07-10T11:21:07+5:30

VIDEO Vande Mataram national song performed Austria musicians welcome Prime Minister Narendra Modi | VIDEO" 'वंदे मातरम...', प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में ऑस्ट्रिया के संगीतकारों ने कुछ इस तरह बांधा समा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsऑस्ट्रिया के वियना पहुंचते ही पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत खुद चांसलर कार्ल नेहमर पीएम से मिले दूसरी तरफ संगीतकारों ने वाद्य यंत्रों से राष्ट्रीय गीत गाकर मोदी के सामने प्रस्तुति दी

PM Modi in Austria: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीरूस के 2 दिवसीय दौरे के बाद ऑस्ट्रिया भी दो दिन के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, इस बीच पीएम मोदी के स्वागत में कई संगीतकार ने एक साथ राष्ट्रीय गीत गाकर समा बांध दिया, इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने सबकी तारीफ की। यह प्रोग्राम वियना के होटल रिट्ज-कार्लटन पहुंचने पर ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने उनके स्वागत में वाद्य यंत्रों के साथ गाया।

इस वीडियो को साझा करते पीएम नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर लिखते हुए कहा, "ऑस्ट्रिया अपनी जीवंत संगीत संस्कृति के लिए जाना जाता है। वंदे मातरम् की इस अद्भुत प्रस्तुति की बदौलत मुझे इसकी एक झलक मिली!"

गौरतलब है कि दो दिनों में दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर करीबी सहयोग बढ़ाने की कोशिश करेंगे। 

ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने वियना पहुंचने के बाद अपने देश में उनका स्वागत करते हुए उन्हें गले लगाया और एक निजी कार्यक्रम के लिए उनकी मेजबानी की। नेहमर (PM Modi In Austria) को भारतीय प्रधान मंत्री को गले लगाते और उनके साथ सेल्फी लेते देखा गया है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 40 सालों में ऑस्ट्रिया जाने वाले पहली यात्रा करने वाले पीएम होंगे, जिन्होंने 1983 पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद वहां का दौरा किया है।

Web Title: VIDEO Vande Mataram national song performed Austria musicians welcome Prime Minister Narendra Modi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे