VIDEO: चीन के सब्जी बाजार में लगी भयंकर आग, 8 लोगों की मौत, 15 घायल

By रुस्तम राणा | Updated: January 4, 2025 18:07 IST2025-01-04T18:07:33+5:302025-01-04T18:07:43+5:30

वीडियो में इलाके से आग की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। साथ ही, नुकसान की मात्रा का भी पता लगाया जाना बाकी है।

VIDEO: Huge fire in vegetable market in China, 8 people dead, 15 injured | VIDEO: चीन के सब्जी बाजार में लगी भयंकर आग, 8 लोगों की मौत, 15 घायल

VIDEO: चीन के सब्जी बाजार में लगी भयंकर आग, 8 लोगों की मौत, 15 घायल

बीजिंग: उत्तरी चीन के एक सब्जी बाजार में शनिवार को भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार आग लगने से 15 लोग घायल भी हुए हैं। आग सुबह करीब 8:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) लिगुआंग बाजार में लगी।

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, कियाओक्सी डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स गवर्नमेंट ने कहा, "घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और फिलहाल उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।" यह बाजार बीजिंग के उत्तर-पश्चिम में झांगजियाकौ शहर में स्थित है।

वीडियो में इलाके से आग की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं। पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। साथ ही, नुकसान की मात्रा का भी पता लगाया जाना बाकी है।

Web Title: VIDEO: Huge fire in vegetable market in China, 8 people dead, 15 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे