‘डब्ल्यूएचओ आपात उपयोग के लिए स्वीकृत टीकों को सभी देशों में मान्यता नहीं मिलने से काफी चिंतित’

By भाषा | Updated: October 7, 2021 21:54 IST2021-10-07T21:54:26+5:302021-10-07T21:54:26+5:30

'Very concerned that vaccines approved for emergency use in WHO are not recognized in all countries' | ‘डब्ल्यूएचओ आपात उपयोग के लिए स्वीकृत टीकों को सभी देशों में मान्यता नहीं मिलने से काफी चिंतित’

‘डब्ल्यूएचओ आपात उपयोग के लिए स्वीकृत टीकों को सभी देशों में मान्यता नहीं मिलने से काफी चिंतित’

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, सात अक्टूबर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इस बात को लेकर काफी चिंतित है कि कोविड-19 रोधी टीके जो प्रभावी साबित हुए हैं और जिन्हें आपातकालीन उपयोग के लिए वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा मंजूरी दी गयी है, उन्हें सभी देशों में मान्यता नहीं दी जा रही। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डब्‍ल्‍यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस के वरिष्ठ सलाहकार ब्रूस आयलवर्ड ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन फिर से सभी देशों से प्रभावी और सुरक्षित साबित होने वाले उन टीकों की मान्यता सुनिश्चित करने का आह्वान करता है जो डब्ल्यूएचओ आपातकालीन उपयोग सूची मानदंडों को पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए टीकों को मान्यता दिए जाने के महत्व पर, डब्ल्यूएचओ अब भी काफी चिंतित है कि प्रभावी साबित हुए टीकों को डब्ल्यूएचओ ने आपातकालीन उपयोग सूची प्रक्रिया के जरिए मंजूरी प्रदान कर दी है लेकिन उन्हें सभी देशों में मान्यता नहीं दी जा रही है।

एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविशील्ड टीका का भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादन किया जा रहा है। भारत ने करीब 100 देशों को टीके की 6.6 करोड़ से अधिक खुराकों का निर्यात किया है। ब्रिटेन ने शुरू में कोविशील्ड को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। लेकिन भारत की कड़ी आलोचना के बाद ब्रिटेन ने 22 सितंबर को अपने नए दिशानिर्देशों में संशोधन किया और टीके को शामिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Very concerned that vaccines approved for emergency use in WHO are not recognized in all countries'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे