वेनेजुएला राष्ट्रपति मादुरो ने सेना से कहा, ‘‘तख्तापलट की साजिश रचने वाले प्रत्येक व्यक्ति’’ का विरोध करें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 3, 2019 07:02 PM2019-05-03T19:02:51+5:302019-05-03T19:02:51+5:30

विपक्ष के नेता जुआन गुएदो के पक्ष में बढ़ते सैन्य समर्थन और उसे बाद सड़कों पर हुए संघर्ष के बाद यह बयान आया है। संघर्ष में चार प्रदर्शनकारी मारे गए। गौरतलब है कि गुएदो ने मंगलवार को सशस्त्र सेनाओं से मादुरो के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी।

Venezuelan President Nicolás Maduro has appeared flanked by soldiers at an army base in Caracas, in a show of defiance towards his opponents. | वेनेजुएला राष्ट्रपति मादुरो ने सेना से कहा, ‘‘तख्तापलट की साजिश रचने वाले प्रत्येक व्यक्ति’’ का विरोध करें

गौरतलब है कि गुएदो ने मंगलवार को सशस्त्र सेनाओं से मादुरो के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी।

Highlightsस्पेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वेनेजुएला में विपक्ष के नेता लियोपोल्ड लोपेज को नहीं सौंपेगी।लोपेज को सबसे पहले 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उन पर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप है। 

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सशस्त्र सेनाओं से बृहस्पतिवार को ‘‘तख्तापलट की साजिश रचने वाले प्रत्येक व्यक्ति’’ का विरोध करने का आह्वान किया। विपक्ष के नेता जुआन गुएदो के पक्ष में बढ़ते सैन्य समर्थन और उसे बाद सड़कों पर हुए संघर्ष के बाद यह बयान आया है। संघर्ष में चार प्रदर्शनकारी मारे गए।

गौरतलब है कि गुएदो ने मंगलवार को सशस्त्र सेनाओं से मादुरो के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। गुएदो को 50 से अधिक देशों ने संकटग्रस्त देश के अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे रखी है। गुएदो की अपील को एक छोटे-से समूह ने माना।

बाकी सेना ने सरकार के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की और मादुरो अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद अपनी जगह पर बने हुए हैं। मादुरो ने सेना की उच्च कमान के साथ टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘हां, हम लड़ रहे हैं -किसी भी देशद्रोही, तख्तापलट की साजिश रचने वाले को पराजित करने के लिए इस लड़ाई में मनोबल ऊंचा रखिए।’’

इस बीच, स्पेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वेनेजुएला में विपक्ष के नेता लियोपोल्ड लोपेज को नहीं सौंपेगी। लोपेज काराकस में वांछित है लेकिन उन्होंने काराकस में मैड्रिड दूतावास में शरण ले रखी है। लोपेज मंगलवार को विपक्षी नेता गुएदो के साथ एक प्रदर्शन में नजर आए।

बाद में लोपेज ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ चिली दूतावास में शरण मांगी और उसके बाद उन्होंने स्पेन के दूतावास में गुहार लगाई। लोपेज को सबसे पहले 2014 में गिरफ्तार किया गया था और उन पर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भड़काने का आरोप है। 

Web Title: Venezuelan President Nicolás Maduro has appeared flanked by soldiers at an army base in Caracas, in a show of defiance towards his opponents.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे