लाइव न्यूज़ :

आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमाल हैरिस का कड़ा रुख, पीएम मोदी संग मुलाकात में कही ये बड़ी बात

By अनिल शर्मा | Updated: September 24, 2021 08:05 IST

अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया। और कार्रवाई करने की मांग की...

Open in App
ठळक मुद्देपीएम मोदी ने हैरिस से कहा, ''आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैंबैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर भी बातें की

वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की और भारत व अमेरिका को प्राकृतिक साझेदार करार दिया। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध नयी ऊचांइयों पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को भारत की यात्रा पर आमंत्रित भी किया।

वहीं अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात के दौरान आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया। और एक्शन लेने की मांग की। समाचार एजेंसी पीटीआई ने विदेश मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि हैरिस ने उल्लेख किया कि पाकिस्तान में आतंकवादी समूह काम कर रहे हैं और उन्होंने इस्लामाबाद से कार्रवाई करने के लिए कहा ताकि इस मामले से भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका की सुरक्षा को खतरा न हो।

एजेंसी ने विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उप राष्ट्रपति के बीच महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, जब आतंकवाद का मुद्दा आया, तो उपराष्ट्रपति ने उस संबंध (आतंकवाद) में पाकिस्तान की भूमिका का उल्लेख किया।

भारत के विदेश सचिव के हवाले से कहा गया, उन्होंने (हैरिस) पाकिस्तान से कार्रवाई करने को कहा ताकि इससे अमेरिकी सुरक्षा और भारत की सुरक्षा प्रभावित न हो। वह सीमा पार आतंकवाद के तथ्य पर प्रधान मंत्री की ब्रीफिंग से सहमत थीं, और यह तथ्य कि भारत कई दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है और ऐसे आतंकवादी समूहों के लिए पाकिस्तान के समर्थन पर लगाम लगाने और बारीकी से निगरानी करने की आवश्यकता है। कमला हैरिस ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के सर्वोत्तम हित में लोकतंत्रों की रक्षा करना दोनों देशों का दायित्व है।

आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैंः पीएम मोदी

वहीं पीएम मोदी ने हैरिस से कहा, ''आप विश्व के कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।'' बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है। इससे पहले हैरिस ने भारत में कोविड-19 संकट के दौरान मोदी से फोन पर बात की थी।

हैरिस ने भारत को अमेरिका का ''बेहद अहम भागीदार'' करार दिया। साथ ही नयी दिल्ली की उस घोषणा का स्वागत किया जिसमें भारत ने जल्द ही कोविड-19 टीके का निर्यात फिर से शुरू करने की बात कही है। देश में महामारी की दूसरी लहर आने के बाद इस साल अप्रैल में भारत ने कोविड टीकों के निर्यात को रोक दिया था। सोमवार को, भारत ने कहा कि वह ''वैक्सीन मैत्री'' कार्यक्रम के तहत और कोवैक्स वैश्विक अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2021 की चौथी तिमाही में जरूरत से अतिरिक्त टीकों का निर्यात फिर से शुरू करेगा।

टॅग्स :कमला हैरिसनरेंद्र मोदीअमेरिकाआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद