अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस क्वाड के नेताओं के साथ बैठक की मेजबानी करेंगी

By भाषा | Updated: September 24, 2021 17:22 IST2021-09-24T17:22:33+5:302021-09-24T17:22:33+5:30

US Vice President Kamala Harris to host meeting with Quad leaders | अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस क्वाड के नेताओं के साथ बैठक की मेजबानी करेंगी

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस क्वाड के नेताओं के साथ बैठक की मेजबानी करेंगी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 24 सितंबर अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लोकतंत्र को आगे बढ़ाने वाले महत्वपूर्ण कारकों पर चर्चा के लिए क्वाड के सदस्यों भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ व्हाइट हाउस में अलग से बैठक की मेजबानी करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति जो बाइडन तीन प्रधानमंत्रियों - नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट मॉरिसन और जापान के योशिहिदे सुगा के साथ शुक्रवार दोपहर व्हाइट हाउस के पूर्वी कक्ष में वार्ता करेंगे। क्वाड नेताओं की आमने-सामने की यह पहली बैठक होगी।

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन के साथ बैठक के बाद क्वाड सदस्य प्रत्येक देश में मूल रूप से लचीलेपन से जुड़ी क्षमताओं पर विस्तृत चर्चा के लिए उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ मिलेंगे और उन टिप्पणियों की तुलना करेंगे जिन्हें लोकतंत्र को आगे बढ़ाने वाला माना जाता है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि चारों नेताओं के बीच कल दोपहर अच्छी बातचीत होगी। प्रधानमंत्री सुगा और राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी।’’ साथ ही कहा कि प्रथम महिला डॉ जिल बाइडन के साथ बैठक के एक और सत्र का आयोजन होगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘ये सत्र विचारों के आदान-प्रदान के लिए हैं। मुझे लगता है कि राष्ट्रपति ने संकेत दिया है कि वह उनपर कृत्रिम रोक नहीं लगाना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि स्वाभाविक तरीके से इसमें प्रगति हो।’’

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ये ठोस भागीदारी होगी और हमने अपने क्वाड के दोस्तों के साथ विभिन्न मोर्चे पर निकटता के साथ काम किया है।’’ राष्ट्रपति बाइडन ने मार्च में क्वाड के नेताओं के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US Vice President Kamala Harris to host meeting with Quad leaders

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे