इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

By भाषा | Published: March 12, 2020 09:03 AM2020-03-12T09:03:34+5:302020-03-12T09:03:34+5:30

पिछले वर्ष अक्टूबर से इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किया गया यह 22वां हमला है।

US UK soldiers killed in rocket attack on Iraqi military base | इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsइराक की सेना ने कहा कि रॉकेट एक ट्रक से दागे गए अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है

बगदादः इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमला हुआ है जिसमें एक अमेरिकी सैनिक, एक ब्रिटिश सैनिक और एक अमेरिकी ठेकेदार की मौत हो गई। इस अड्डे पर विदेशी सैनिक ठहरे हुए थे। बुधवार शाम को बगदाद के उत्तर में स्थित ताजी हवाईअड्डे पर कई रॉकेटों से हमला किया गया।

यहां अमेरिकी नीत गठबंधन बलों के सैनिक ठहरे हैं जो जिहादियों से लड़ाई में स्थानीय बलों की मदद करते हैं। एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। इराक की सेना ने कहा कि रॉकेट एक ट्रक से दागे गए। अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

पिछले वर्ष अक्टूबर से इराक में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर किया गया यह 22वां हमला है। सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस हमले के कुछ ही घंटों के भीतर तीन युद्धक विमान जो संभवत: अमेरिकी नीत गठबंधन से थे, उनके द्वारा इराक की सीमा से सटे सीरिया के क्षेत्र में हाशेद बल पर बम बरसाए गए। एएफपी मानसी मानसी

Web Title: US UK soldiers killed in rocket attack on Iraqi military base

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे