वाशिंगटन, 15 अक्टूबर व्हाइट हाउस की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि आठ नवंबर से अमेरिका, टीके की दोनों खुराक ले चुके विदेशी यात्रियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति देगा।
नई तारीख की घोषणा के साथ ही अमेरिका भारत, ब्रिटेन और चीन जैसे देशों से यात्रा प्रतिबंध हटा लेगा। व्हाइट हाउस के सहायक प्रेस सचिव केविन मुनोज ने कहा, “अमेरिका की नई यात्रा नीति के तहत आठ नवंबर से उन विदेशी यात्रियों को अमेरिका आने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने टीका लगवाया है।”
उन्होंने ट्वीट में कहा, “यह घोषणा और तारीख अंतरराष्ट्रीय तथा अंदरूनी हवाई यात्रा पर लागू होगी। यह नीति सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लागू की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।