कोरोना का कहरः अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 85 हजार के पार, ट्रंप चीन पर हैं आग बबूला

By रामदीप मिश्रा | Published: May 15, 2020 07:30 AM2020-05-15T07:30:24+5:302020-05-15T07:30:24+5:30

अमेरिका में कोरोना के 14 लाख, 57 हजार, 293 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख, 18 हजार, 27 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 10 लाख, 52 हजार, 358 सक्रीय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

US records 1754 coronavirus deaths in 24 hours says Johns Hopkins univercity | कोरोना का कहरः अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या पहुंची 85 हजार के पार, ट्रंप चीन पर हैं आग बबूला

अमेरिका में कोरोना वायरस से लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा। (फाइल फोटो)

Highlights अमेरिका में कोरोना वायरस प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 85 हजार से अधिक हो गई है।

वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना वायरस प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 1754 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 85 हजार से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि अमेरिका में कोरोना से होने वाली मौतें रोजाना कम होती जा रही हैं। बता दें, अमेरिका कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है।

वर्ल्ड मीटर वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के 14 लाख, 57 हजार, 293 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख, 18 हजार, 27 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 10 लाख, 52 हजार, 358 सक्रीय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से 16 हजार, 240 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

कोरोना से दुनियाभर में 45 लाख लोग हो चुके संक्रमित

वहीं अगर दुनिया की बात करें तो अभी तक कोरोना वायरस के कुल मामले 45 लाख, 21 हजार, 725 सामने आ चुके हैं। वहीं, इस घातक वायरस से 3 लाख, 3 हजार, 78 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 17 लाख, 2 हजार, 152 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल मिलाकर कोरोना से सबसे प्रभावित देशों में अमेरिका, स्पेन, रूस, यूके, इटली, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, टर्की, ईरान और चीन हैं।         

ट्रंप ने चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की दी धमकी 

कोरोना वायरस चीन के वुहान से फैला है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर चीन से सारे रिश्ते तोड़ने की धमकी दी। जानलेवा संक्रमण ने दुनियाभर में तकरीबन तीन लाख लोगों की जान ले ली है जिनमें 85,000 से ज्यादा अमेरिकी शामिल हैं। पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है। सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है। 

चीनी राष्ट्रपति से नहीं बात करना चाहते हैं ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी जिंनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं। हालांकि उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं। चीन ने उन्हें निराश किया है। अमेरिका ने चीन से बार-बार कहा कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को वुहान की प्रयोगशाला जाने की इजाजत दी जाए, लेकिन उसने इसे नहीं माना। 

Web Title: US records 1754 coronavirus deaths in 24 hours says Johns Hopkins univercity

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे