US Presidential Election 2020: वोटों की गिनती जारी पर जो बाइडेन ने बना दिया अमेरिकी चुनाव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानिए

By विनीत कुमार | Published: November 5, 2020 11:22 AM2020-11-05T11:22:05+5:302020-11-05T14:45:05+5:30

US Presidential Election 2020: अमेरिका में वोटों की गिनती जारी है। इस बीच जो बाइडेन ने अनूठा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वे राष्ट्रपति चुनाव में अगर जीत हासिल करते हैं तो सबसे अधिक वोट पाने वाले उम्मीदवार होंगे।

US Presidential Election 2020: Joe Biden gest more tha 70 million votes breaks Barack Obama 2008 count record | US Presidential Election 2020: वोटों की गिनती जारी पर जो बाइडेन ने बना दिया अमेरिकी चुनाव का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, जानिए

जो बाइडेन ने तोड़ा बराक ओबाना का रिकॉर्ड (फाइल फोटो)

Highlightsडेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के नाम अमेरिकी चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने का रिकॉर्डइससे पहले बराक ओबामा ने 2008 में बनाया था नया रिकॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप दे रहे हैं बाइडेन को कड़ी टक्कर

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद जारी वोटों की गिनती के बीच डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। बाइडेन अमेरिकी इतिहास में किसी भी उम्मीदवार से अधिक वोट पाने वाले शख्स बन गए हैं। 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव-2020 में किसकी जीत हुई है, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हो सका है लेकिन बाइडेन 7.7 करोड़ से अधिक मत पा चुके हैं। इसी के साथ सबसे अधिक वोट पाने के मामले में उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा को पीछे छोड़ दिया है।

नेशनल पब्लिक रेडियो (NPR) की रिपोर्ट के अनुसार ओबामा को 2008 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में 6.9 करोड़ वोट मिले थे। ऐसे में अब सबसे अधिक वोट पाने का रिकॉर्ड जो बाइडेन के नाम हो गया है। फिलहाल जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर जारी है। ट्रंप भी ओबामा के रिकॉर्ड के करीब बढ़ रहे हैं। गिनती के अनुसार ट्रंप को अभी तक करीब 6.7 करोड़ वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल कॉलेज सीट के आंकड़े के करीब फिलहाल जो बाइडेन जाते नजर आ रहे हैं। विभिन्न मीडिया संगठनों के अनुमान के अनुसार बाइडेन को अब जीत के लिए केवल छह से 17 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ ही चाहिए। जबकि ट्रंप ने अभी 214 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत हासिल की है। 

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चुनाव प्रक्रिया में ‘धोखाधड़ी’ का दावा किया था और कहा था कि वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। लाखों मतों की गिनती अब भी चल रही है और कई महत्वपूर्ण राज्यों में परिणामों की घोषणा होनी अभी बाकी है। अमेरिका में स्पष्ट जीत के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज में से विजेता बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज मतों की आवश्यकता होती है। 

वहीं, जो बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उनसे धैर्य बनाए रखने को कहा। उन्होंने पेन्सिलवेनिया और मिशिगन सहित अन्य राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कि उन्हें जीत की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि चुनाव के विजेता की घोषणा करने का काम उनका या ट्रंप का नहीं है... यह अमेरिकी लोगों का फैसला है। लेकिन मैं चुनावी नतीजों को लेकर आशान्वित हूं।’ 

Web Title: US Presidential Election 2020: Joe Biden gest more tha 70 million votes breaks Barack Obama 2008 count record

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे